Home » उत्तर प्रदेश » Annual Convention: यूपीएमएसआरए का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

Annual Convention: यूपीएमएसआरए का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

News Portal Development Companies In India
Annual Convention
  • लगातार पांचवी बार विकल पांडेय ने अध्यक्ष पद पर मारी बाजी
  • वीरपाल सिंह निर्विरोध बने सचिव

प्रतापगढ़। Annual Convention: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन शहर स्थित एमडीपीजी कॉलेज में रविवार को सम्पन्न हुआ। वार्षिक अधिवेशन की प्रक्रिया स्टेट सेंटर से आये हुए ऑब्जर्वर्स कॉमरेड अरुण सिंह,कॉम आनंद शर्मा,कॉम आशुतोष त्रिपाठी की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

इसे भी पढ़ें- Kavi Sammelan: मौनी अमावस्या पर काछा में बही काव्य रसधार

Annual Convention

उक्त वार्षिक अधिवेशन में घोषित परिणाम में अध्यक्ष पद पर लगातार पांचवीं बार विकल पाण्डेय बाजी मारी है। वही सचिव पद पर वीरपाल सिंह निर्विरोध निर्वाचित किया गया। कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश सिंह, उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार तिवारी व विनय ओझा, सहसचिव में विजय कान्त मिश्र व आशीष पाण्डेय एवं सदस्य पद पर पंकज श्रीवास्तव, राहुल मिश्र, राकेश शर्मा, अनिल पटेल, दशरथ यादव राजू यादव, रोहित मिश्र,अजय निर्वाचित हुए।

पांचवीं बार अध्यक्ष पद पर विजय श्री हासिल करने के बाद नवनिर्वाचित अध्यक्ष विकल पाण्डेय ने कहा कि संगठन व साथियों के हित में सदैव काम किया है और आगे भी करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन के साथियों के मान-सम्मान में कभी न कोई कमी आई है और ना भविष्य में आने दूंगा ।विकल पाण्डेय ने सभी के द्वारा दिये गये बहुमूल्य समर्थन के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

इसे भी पढ़ें- Makar Sankranti 2026: समरसता एवं एकता का प्रतीक है मकर संक्रांति का पर्व– प्रिया

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?