



प्रयागराज। Maha Kumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में चल रहे महाकुंभ में बीते 29 जनवरी दिन बुधवार को मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ की जांच के लिए सूबे की योगी सरकार ने न्यायिक कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट में इसको लेकर एक याचिका दाखिल की गई है, जिसमें मामले की सीबीआई जांच की मांग की गई है।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh: गर्लफ्रेंड की सलाह मान कर महाकुंभ में ये काम करने लगा लड़का, रोजाना हो रही हजारों की कमाई
30 लोगों की हुई थी मौत
इस लेटर पिटीशन में मांग की गई है कि जल्द ही इस पर सुनवाई हो और मामले की जांच सीबीआई से कराई जाये। कोर्ट में दाखिल पिटीशन में बताया गया है कि भगदड़ में 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं 90 से अधिक लोग घायल हुए थे।
दोषी अधिकारियों को निलंबित करने की मांग
लेटर पिटीशन में चीफ जस्टिस से ये भी मांग की गई है कि दोषी अधिकारियों को निलंबित किया जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाये। इसके साथ ही आगामी स्नान पर्वों को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चुस्त दुरुस्त किया जाये। ये याचिका राय चंद्र द्विवेदी जिला सोनभद्र रिटायर्ड डिप्टी डायरेक्टर सेंट्रल वाटर कमीशन की ओर से दायर की गई है। इसे इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता गौरव द्विवेदी ने दाखिल की है। उम्मीद जताई जा रही है कि कोर्ट इस पर अगले हफ्ते सुनवाई कर सकता है।
इसे भी पढ़ें- Maha Kumbh 2025: कौन हैं महाकुंभ में आए टच बाबा, जिनके छूते ही बीमारियां हो जाती हैं छू मंतर