
Greasy Hair Problem: सर्दियों में बालों की देखभाल करना काफी मुश्किल भरा होता है। इस मौसम में अधिकतर लोग उलझे बालों की समस्या से परेशान रहते हैं। अक्सर ऐसा होता है कि बाल धोने के 24 घंटे से भी कम समय में ही वह चिपचिपे से लगने लगते हैं। ऐसे में बालों के झड़ने समस्या भी बढ़ जाती। बालों को झड़ने से बचाने के लिए उनकी बेहतर देखभाल करना बेहद जरूरी हो जाता है।
इसे भी पढ़ें- फायदा ही नहीं नुकसान भी पहुंचाती है हल्दी, जान लें इस्तेमाल का तरीका, वरना पड़ जाएंगे मुश्किल में
अगर आपके बाल चिपचिपे लगते हैं, तो इसके पीछे आपकी कुछ गलत आदतें हो सकती हैं। अगर आप इन आदतों को बदल लेंगे तो उलझे बालों की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं वे आदतें जिनकी वजह से बाल चिपचिपे लगने लगते हैं।
गंदा हेयर ब्रश
गंदे हेयरब्रश और कंघी आपके बालों को चिपचिपा बना सकते हैं। इसमें धूल-मिटटी और पसीने के साथ ही बिल्डअप तक सब कुछ लगा होता है। जब आप इस तरह के हेयर ब्रश का उपयोग अपने बालों में करते हैं, तो सब कुछ आपके बालों में चला जाता है, जिससे बाल चिपचिपे और गंदे लगने लगते हैं।
बालों को बार-बार छूने की आदत
कुछ लोगों में अपने बालों को बार-बार छूने की आदत होती है। हालांकि, बार-बार बालों में उंगलियां फिराने से तेल और अन्य कण बालों में आ सकते हैं। इससे बाल जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं। चिपचिपे होने से बालों की चमक खत्म हो जाती है।
रोजाना शैम्पू करना
शैम्पू के बार-बार इस्तेमाल से स्कैल्प से नैचुरल तेल कम होने लगता है। अगर आप अपने बालों में रोजाना शैंपू लगाते हैं तो स्कैल्प को ज्यादा तेल बनाने का संदेश मिलता है, जो समस्या को बढ़ाने का काम करता है। हेयर फॉलिकल्स हाइड्रेट रहें। इसके लिए हफ्ते में दो से तीन बार ही शैम्पू करना चाहिए।
ज्यादा हेयर-केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल
अक्सर लोग बालों को खूबसूरत दिखाने के लिए हेयर केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यही प्रोडक्ट एक समय में बाद बालों को चिपचिपा बना देते हैं। पसीने और प्रदूषण के साथ मिलकर ये प्रॉडक्ट्स आपके बालों को चिपचिपा बनाते रहते हैं। ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि बालों में कम से कम प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। अगर बाल चिपचिपे होते हैं तो बालों के झड़ने की समस्या तेजी से बढ़ती है।
इसे भी पढ़ें-Winter Skin Care Tips: सर्दियों में त्वचा की नमी छीन लेती हैं ये चीजें, भूलकर भी न करें इस्तेमाल









Users Today : 120

