Home » अंतर्राष्ट्रीय » दो दिन की शूटिंग के बाद चमेली के डायरेक्टर की मौत, फिर सुधीर मिश्रा ने 28 दिन में पूरी की फिल्म

दो दिन की शूटिंग के बाद चमेली के डायरेक्टर की मौत, फिर सुधीर मिश्रा ने 28 दिन में पूरी की फिल्म

News Portal Development Companies In India

चमेली

– फोटो : यूट्यूब @EagleMultiplex

विस्तार

साल 2004 में रिलीज हुई ‘चमेली’ फिल्म करीना कपूर के करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म की शूटिंग की कहानी अपने आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। मशहूर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में चमेली फिल्म से जुड़े किस्से साझा किए है।

Trending Videos

निर्देशक अनंत बलानी का हो गया था निधन

 

चमेली फिल्म को पहले अनंत बलानी डायरेक्ट कर रहे थे, जो इससे पहले दो और फिल्में बना चुके थे, लेकिन शूटिंग को शुरू हुए अभी दो ही दिन हुए थे कि उनका निधन हो गया। बाद में इसकी शूटिंग का जिम्मा सुधीर मिश्रा ने संभाला था। बॉलीवुड बबल से बातचीत करते हुए सुधीर मिश्रा ने बताया कि उन्हें फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी ने चमेली का निर्देशन करने के लिए कहा था।

Ranveer Singh: ‘अगर बेटी हो तो वो दीपिका जितनी क्यूट हो’, जब रणवीर सिंह ने कही थी ये बात, अब पूरी हुई मुराद

 

 

स्क्रिप्ट मांगी तो पता चला अधूरी है

 

ये उन्हीं दिनों की बात है, जब सुधीर मिश्रा अपनी चर्चित फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ पर काम कर रहे थे। प्रीतिश नंदी इस फिल्म के निर्माता थे और चमेली का निर्माण भी वही कर रहे थे। इसलिए उन्होंने सुधीर को ‘चमेली’ डायरेक्ट करने का काम सौंपा था। सुधीर ने चमेली की स्क्रिप्ट मांगी तो उन्हें करीब 29 पन्ने दिए गए थे। उन्हें पता चला था कि अनंत कहानी में कुछ सुधार कर रहे थे और वो अधूरी थी।

 

 

Yo Yo Honey Singh: गानों को आपत्तिजनक बताने पर हनी सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सिर्फ मैं ही क्यों गलत हूं?

28 दिनों में पूरी हुई थी शूटिंग

 

सुधीर ने बताया कि चमेली की शूटिंग के हर दिन उसमें कुछ न कुछ सुधार किया जाता था। स्क्रिप्ट पूरी करने के लिए उन्होंने स्वानंद किरकिरे और शिव कुमार सुब्रमण्यम की मदद ली थी। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग 28 दिनों में पूरी हुई थी और दिन में 12 घंटे शूटिंग चला करती थी।

Vikas Sethi: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के अभिनेता विकास सेठी का निधन, सुपरहिट फिल्म में थे करीना के दोस्त

Source link

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?