चमेली
– फोटो : यूट्यूब @EagleMultiplex
विस्तार
साल 2004 में रिलीज हुई ‘चमेली’ फिल्म करीना कपूर के करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक हैं। इस फिल्म की शूटिंग की कहानी अपने आप में किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। मशहूर निर्देशक सुधीर मिश्रा ने हाल ही में दिए एक साक्षात्कार में चमेली फिल्म से जुड़े किस्से साझा किए है।
निर्देशक अनंत बलानी का हो गया था निधन
चमेली फिल्म को पहले अनंत बलानी डायरेक्ट कर रहे थे, जो इससे पहले दो और फिल्में बना चुके थे, लेकिन शूटिंग को शुरू हुए अभी दो ही दिन हुए थे कि उनका निधन हो गया। बाद में इसकी शूटिंग का जिम्मा सुधीर मिश्रा ने संभाला था। बॉलीवुड बबल से बातचीत करते हुए सुधीर मिश्रा ने बताया कि उन्हें फिल्म निर्माता प्रीतिश नंदी ने चमेली का निर्देशन करने के लिए कहा था।
स्क्रिप्ट मांगी तो पता चला अधूरी है
ये उन्हीं दिनों की बात है, जब सुधीर मिश्रा अपनी चर्चित फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ पर काम कर रहे थे। प्रीतिश नंदी इस फिल्म के निर्माता थे और चमेली का निर्माण भी वही कर रहे थे। इसलिए उन्होंने सुधीर को ‘चमेली’ डायरेक्ट करने का काम सौंपा था। सुधीर ने चमेली की स्क्रिप्ट मांगी तो उन्हें करीब 29 पन्ने दिए गए थे। उन्हें पता चला था कि अनंत कहानी में कुछ सुधार कर रहे थे और वो अधूरी थी।
28 दिनों में पूरी हुई थी शूटिंग
सुधीर ने बताया कि चमेली की शूटिंग के हर दिन उसमें कुछ न कुछ सुधार किया जाता था। स्क्रिप्ट पूरी करने के लिए उन्होंने स्वानंद किरकिरे और शिव कुमार सुब्रमण्यम की मदद ली थी। उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग 28 दिनों में पूरी हुई थी और दिन में 12 घंटे शूटिंग चला करती थी।