अमेरिका। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) पर एक बार फिर से हमला करने की कोशिश की गई। हालांकि इस हमले में उन्हें किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ। एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के गोल्फ कोर्स में ट्रंप गोल्फ खेल रहे थे, तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी। आशंका जताई जा रही है कि ये गोलियां ट्रंप को मारने के मकसद से चलाई गई थीं। घटना के बाद हरकत में आये यूएस सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स ने संदिग्ध आरोपी को अरेस्ट कर लिया। आरोपी का नाम रेयान बेस्ले राउथ है और वह 58 साल का है। बताया जा रहा है कि अब आरोपी के बेटे ओरान राउथ ने सामने आकर मीडिया से बात की है।
इसे भी पढ़ें- Asian Champions Trophy 2024: भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को चटाई धूल
सूत्रों से मिली जानकारी का हवाला देकर एक रिपोर्ट में बताया गया है कि, राउथ ने ही ट्रंप को निशाना बनाने की कोशिश की थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी उसके नाम की पुष्टि नहीं की गई है। वहीं हमले का मकसद क्या था, ये भी नहीं बताया गया है। उतार रेयान राउथ का बेटा ओरान राउथ अब अपने पिता के पक्ष में सामने आया है और मीडिया से बात करते हुए उसने अपने पिता को एक प्यार करने और देखभाल करने वाला इंसान बताया। ओरान ने कहा, उसके पिता मेहनती और ईमानदार हैं। उसने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि फ्लोरिडा में क्या हुआ है और मुझे शक है कि चीजों को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया है क्योंकि मैंने जो थोड़ा-बहुत सुना है, उससे ऐसा नहीं लगता कि जिस आदमी को मैं जानता हूं, वह कोई पागलपन भरा काम करेगा, हिंसा तो बहुत दूर की बात है।
ओरान ने कहा, मेरे पिता कुछ समय पहले मेरे पिता यूक्रेन गए थे और वहां उन्होंने लोगों को मरते देखा है। वहां उन्होंने खुद से सामने आकर यूक्रेन के सैनिकों की मदद की थी। हालांकि ओरान ने ये कहा कि, अभी उनकी, उनके पिता से कोई बात नहीं हुई है, वे अभी तक अपने पिता पर लगे आरोपों की जानकारी नहीं ले पाए हैं, यही वजह है कि अभी वह इस बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Asian Champions Trophy 2024: कल भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीमें, यहां होगी लाइव स्ट्रीमिंग