Home » Home » यूपी न्यूज़: तेज धमाके ने ली पांच की जान, 12 मकान जमींदोज, घटना से कांपा इलाका

यूपी न्यूज़: तेज धमाके ने ली पांच की जान, 12 मकान जमींदोज, घटना से कांपा इलाका

News Portal Development Companies In India
Loud explosion

फिरोजाबाद। दशहरा और दिवाली का समय नजदीक आते ही पटाखा बनाने के धंधे में भी तेजी आ जाती है। इसके साथ ही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने की घटनाओं में भी इजाफा होने लगता है। बीती रात यूपी के फिरोजाबाद जिले में स्थित शिकोहाबाद के नौशहरा इलाके के एक मकान में तेज धमाका हो गया। इस घटना में एक महिला समेत पांच लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। बताया जा रहा है कि मकान में रखे पटाखों में अचानक से आग लगने की वजह से विस्फोट हुआ।

इसे भी पढ़ें- Meerut accident: हादसे में 10 नहीं 11 लोगों की हुई थी मौत, गर्भ में पल रही थी 11वीं जिन्दगी

जेसीबी लगाकर तलाशे जा रहे लोग

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो धमाका इतना तेज था कि आसपास के 12 मकान भी ढह गए। वहीं कई घरों के खिड़की दरवाजे क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के तुरंत बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।  इसी बीच किसी ने पुलिस को भी सूचना दे दी। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी लगाकर मलबे से दबे लोगों की तलाश शुरू कर दी।

किराए के मकान में था पटाखों का गोदाम 

Loud explosion

जानकारी के मुताबिक भूरा खान ने नेशनल हाईवे पर नौशहरा में स्थित चंद्रपाल के मकान को किराए पर लेकर पटाखों का गोदाम बनाया था। इसी गोदाम में सोमवार देर रात साढ़े दस बजे अचानक से आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि मकान के पास ही कुछ मजदूर खाना बना रहे थे जिससे उठी चिंगारी पटाखों तक पहुंच गई होगी  और तेज धमाकों के साथ आग लग गई। विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के मकानों की दीवारें गिर गईं। वहीं कई मकानों की दीवारों में दरार आ गई। घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित एक मकान के अंदर लकड़ी के बेड बनाने वाले परिवार की मीरा देवी निवासी नौशहरा, संजना, दीपक और राकेश घायल हो गए। सभी को इलाज के लिए संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। वहीं इस घटना में घायल राकेश और विष्णु को फिरोजाबाद के जिला अस्पताल में भेजा गया था, जहां विष्णु की मौत हो गई।

Loud explosion

इस घटना में विष्णु के साथ ही मीरा देवी (52), अमन (20), गौतम (18) और 10 साल की एक लड़की है, जिसकी पहचान नहीं हो पाई है, की मौत हो गई है। खबर मिलते ही डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित, एसपी ग्रामीण अखिलेश भदौरिया भी घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

इनके मकानों को पहुंचा नुकसान

विस्फोट की घटना में भोले, विनोद कुशवाहा, चंद्रकांत, गुड्डू, श्याम सिंह, अनिल, राकेश, पप्पू, अखिलेश, राधा मोहन, संजय, सुरेंद्र, गौरव, राममूर्ति, प्रेम सिंह, नाथूराम, सोनू, दिनेश, जगदीश, राजेन्द्र, संतोष आदि के मकानों की दीवारें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

इसे भी पढ़ें- मेरठ में भरभरा कर गिरी बिल्डिंग, मलबे में मिल रहे शवों को देख कर कांपा कलेजा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?