Home » Home » Delhi CM: आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर

Delhi CM: आतिशी होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री, विधायक दल की बैठक में नाम पर लगी मुहर

News Portal Development Companies In India
Atishi

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में आतिशी को नेता चुन लिया गया है। अब वे दिल्ली की अगली सीएम (Delhi CM) होंगी। बताया जा रहा है कि आतिशी आज शाम उप राज्यपाल वीके सक्सेना से मुलाकात करेंगी और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी। वहीं आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल भी शाम को राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौपेंगे।

इसे भी पढ़ें- केजरीवाल ने किया सीएम पद से इस्तीफा देने का ऐलान, इन्हें मिल सकती है दिल्ली की जिम्मेदारी

केजरीवाल ने रखा आतिशी के नाम का प्रस्ताव

बता दें कि आज दोपहर करीब 12 बजे हुई आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में अरविन्द केजरीवाल ने आतिशी ने नाम का प्रस्ताव रखा और कहा अब उनके स्थान पर वह दिल्ली की सीएम होंगी, जिसे पार्टी के सभी विधायकों ने सर्व सम्मति से स्वीकार कर लिया। आप की ये बैठक करीब 20 से 25 मिनट तक चली। पत्रकारों से बात करते हुए आप के एक विधायक ने कहा, आज की बैठक में पार्टी के लगभग सभी विधायक मौजूद रहे और बातचीत हुई। इसके बाद सभी ने एकमत से अरविन्द केजरीवाल पर भरोसा जताया और कहा मुख्यमंत्री चुनने का अधिकार उन्हीं के पास है, वह जिसे भी चुनेंगे, हम सब उसे अपना पूरा समर्थन देंगे। हम सबने तय किया है कि मरते दम तक साथ रहेंगे। आप जो भी फैसला लेंगे, हमें मंजूर होगा, इसके बाद केजरीवाल ने आतिशी के नाम का प्रस्ताव रखा।

आज शाम को इस्तीफा देंगे केजरीवाल 

दिल्ली के मालवीय नगर से आप विधायक सोमनाथ भारती का भी कहना है कि सभी ने अरविंद केजरीवाल के प्रस्ताव पर सहमति जताई। विधायक दल की बैठक के बाद आप नेता ने गोपाल राय ने प्रेस कांफ्रेस की और कहा, अगले चुनाव तक दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी होंगी। हम चाहते हैं कि नवंबर में दिल्ली में विधानसभा चुनाव हों। उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अब तभी बैठेंगे जब दिल्ली की जनता उन्हें ईमानदारी का प्रमाणपत्र देगी। केजरीवाल आज शाम उप-राज्यपाल से मिलेंगे और अपना इस्तीफा सौपेंगे।

इसे भी पढ़ें- Delhi CM Resignation: सुप्रीम कोर्ट ने बांधे हाथ, सीएम पद से इस्तीफा देने को मजबूर हुए केजरीवाल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?