Home » क्राइम » अंकिता हत्याकांड: शादी तय होने से नाराज प्रिंस ने चढ़ाई कार, कहा- ‘कोई पछतावा नहीं है’

अंकिता हत्याकांड: शादी तय होने से नाराज प्रिंस ने चढ़ाई कार, कहा- ‘कोई पछतावा नहीं है’

News Portal Development Companies In India
ankita murder case

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मंगलवार को हुए अंकिता हत्याकांड (Ankita murder case) में पुलिस ने आरोपी प्रिंस यादव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से हुई पूछताछ में प्रिंस ने अपना गुनाह कबूल कर लिया और ये भी कहा कि उसने जानबूझकर अंकिता पर कर चढ़ाई थी और उसे इसका कोई पछतावा भी नहीं है।

इसे भी पढ़ें- रौंगटे खड़े कर देने वाली प्रथा, मौत के बाद शव को सड़ाकर खाते हैं, यहां के लोग

शादी नहीं होने देना चाहता था आरोपी 

उसने कहा, वह अंकिता की कहीं और शादी नहीं होने देना चाहता था। उसने ये भी कहा कि वह सिर्फ उसके हाथ पैर तोड़ना चाहता था ताकि उसकी शादी न हो लेकिन कार बेकाबू हो गई और उसकी जान चली गई है। हालांकि उसे इसका कोई दुःख नहीं है। अब कोर्ट ने प्रिंस को जेल भेज दिया है। उधर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गुरुवार को भोर में ही अंकिता का अंतिम संस्कार कर दिया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा।

इसे भी पढ़ें- किशोरी हत्याकांड: संदिग्धों ने उगले कई राज, कॉल की बात कबूली, लेकिन हत्या से किया इंकार

बना रहा था शादी का दबाव

घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपी प्रिंस यादव पुत्र विरेंद्र वर्ष 2020 से ही अंकिता के पीछे पड़ा था। वह उसे बार-बार फोन भी करता था। उधर मई में अंकिता की शादी तय हो गई, जो प्रिंस को नागवार गुजरा। हालांकि इसके बाद प्रिंस और अंकिता की बातचीत बंद हो गई थी, लेकिन आरोपी उसके पीछे पड़ा था और शादी का दबाव बना रहा था। इधर अंकिता की मां ने दोनों की शादी कराने की कोशिश भी की लेकिन प्रिंस की खराब आदतों की वजह से वह पीछे हट गईं।

किराये पर ली थी कार 

बताया जा रहा है कि अंकिता गंगोत्री देवी पीजी कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रही थी और यह उसका आखिरी साल था जबकि प्रिंस हाटा के एक कॉलेज से बीए कर रहा था। अंकिता की शादी रुकवाने की वह पूरी कोशिश कर रहा था। इसीलिए उसने दस दिन पहले कुशीनगर के राजीव प्रजापति से पांच सौ रुपये प्रतिदिन के किराए पर कार ली थी और मंगलवार को वह अयोध्या से कार चलते हुए सुबह नौ बजे बरहुआ गांव में आया। यहां उसे कॉलेज जा रही अंकिता दिखी।

गंभीर रूप से घायल हुआ था आरोपी 

इसके बाद वह कार लेकर सहजनवां की तरफ निकल गया और सुबह करीब 10:45 बजे जब अंकिता सड़क किनारे बंधे के पास खड़ी होकर ऑटो का इंतजार कर रही थी, तभी सहजनवां की तरफ से तेज रफ्तार कार चलाते हुए प्रिंस आया और अंकिता को टक्कर मार दी। इस घटना में अंकिता की मौत हो गई। वहीं प्रिंस भी गंभीर रूप से घायल हो गया। अंकिता के ही परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इसे भी पढ़ें- यूपी न्यूज़: तेज धमाके ने ली पांच की जान, 12 मकान जमींदोज, घटना से कांपा इलाका

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?