नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की गेंदबाजी से तो हर कोई वाकिफ है। जब वे मैदाने में बॉलिंग करने उतरते हैं तो अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं। अब इस महान गेंदबाज ने इंटरनेशनल क्रिकेट जगत में एक प्रचंड रिकॉर्ड बना लिया है। दरअसल बुमराह ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 के जादुई आंकड़े को छू लिया।
इसे भी पढ़ें- ODI Series: मैच से पहले कप्तान बीमार, कैसे पार लगेगी साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम की नैया
अनिल कुंबले ने बनाया है सबसे बड़ा रिकॉर्ड
बता दें कि बुमराह ने अभी तक भारत के लिए 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 36 टेस्ट मैचों में 162 विकेट झटके हैं। इसके साथ ही जसप्रीत ने भारत के लिए अभी तक 89 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 149 विकेट लिए। इन सबको जोड़कर उन्होंने अभी तक इंटर नेशनल क्रिकेट जगत में 400 विकेट चटकाने का महान रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इसके साथ वे इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 या उससे अधिक विकेट लेने वाले 10वें भारतीय बन गए हैं। बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 953 विकेट लेने का रिकॉर्ड महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के नाम पर है।
इन भारतीय गेंदबाजों ने भी बनाएं हैं रिकॉर्ड
1. अनिल कुंबले – 953 विकेट
2. रविचंद्रन अश्विन – 744 विकेट
3. हरभजन सिंह – 707 विकेट
4. कपिल देव – 687 विकेट
5. जहीर खान – 597 विकेट
6. रवींद्र जडेजा – 568 विकेट
7. जवागल श्रीनाथ – 551 विकेट
8. मोहम्मद शमी – 448 विकेट
9. ईशांत शर्मा – 434 विकेट
10. जसप्रीत बुमराह – 400 विकेट
इसे भी पढ़ें- WFI के अध्यक्ष ने किया कुश्ती को राष्ट्रमंडल खेल 2026 में जगह देने का आग्रह, क्या राजी होगा स्कॉटलैंड