Home » Home » सुल्तानपुर सर्राफा लूटकांड: अनुज सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश ने जताई नाराजगी, कहा- ‘नाइंसाफी है’

सुल्तानपुर सर्राफा लूटकांड: अनुज सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश ने जताई नाराजगी, कहा- ‘नाइंसाफी है’

News Portal Development Companies In India
akhilesh yadav

लखनऊ। यूपी के सुल्तानपुर जिले में कुछ दिन पहले सर्राफा व्यापारी से हुई लूटपाट (robbery) में शामिल अनुज प्रताप सिंह के पुलिस एनकाउंटर में मारे जाने के बाद मचे विवाद पर अब समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने इसे फर्जी ठहराया है। सपा मुखिया ने कहा- ‘सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी सबसे बड़ी ताकत मानते हैं। किसी का भी फर्जी एनकाउंटर करना नाइंसाफी है।’

इसे भी पढ़ें- शातिर दिमाग: पहले की गर्भवती किशोरी की हत्या, फिर परिजनों के साथ जुट गया तलाश में, खुद तहरीर भी लिखी

प्रदेश के भविष्य के साथ हो रहा खिलवाड़

अखिलेश ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा है,’सबसे कमजोर लोग एनकाउंटर को अपनी शक्ति मानते हैं, किसी का भी फर्जी एनकाउंटर नाइंसाफी है।’ उन्होंने आगे लिखा है- ‘हिंसा और रक्त से उत्तर प्रदेश की छवि को घूमिल करना प्रदेश के भविष्य के खिलाफ एक बड़ी साजिश है। आज जो प्रदेश की सत्ता संभाल रहे हैं उन्हें पता है कि वो भविष्य में फिर कभी वापस नहीं चुने जाएंगे, यही वजह है कि वे जाते-जाते यूपी में ऐसे हालत पैदा कर देना चाहते हैं कि आने वाले समय में यहां कोई निवेश ही न करे।

पिता व व बहन ने भी उठाए सवाल

उन्होंने कहा, प्रदेश की जनता अब जागरूक हो चुकी है, जिस तरह से उसने बीजेपी को लोकसभा चुनाव में हराया है, अब बीजेपी उसी का बदला ले रही है, जिनका कोई भविष्य नहीं होता है वे दूसरों का भविष्य बिगाड़ते हैं। इधर अनुज प्रताप सिंह के एनकाउंटर के बाद उसके पिता व बहन ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। बता दें कि सुल्तानपुर सराफा लूटकांड में शामिल मंगेश यादव की पहले ही मुठभेड़ में मौत हो चुकी है।

 

इसे भी पढ़ें- अंकिता हत्याकांड: शादी तय होने से नाराज प्रिंस ने चढ़ाई कार, कहा- ‘कोई पछतावा नहीं है’

गौरतलब है कि बीते 28 अगस्त को जिले के चौक ठठेरी बाजार निवासी भरत जी सोनी के यहां असलहे के बल पर डकैतों ने दिन दहाड़े एक करोड़ 35 लाख के जेवरात लूट लिए थे। इस घटना में पुलिस ने 2 सितंबर की रात आरोपी सचिन सिंह, त्रिभुवन और पुष्पेंद्र सिंह को एनकाउंटर के बाद पकड़ा। पुलिस को इनके पास से डकैती की पंद्रह किलो चांदी और लगभग 38 हजार रुपये नकद बरामद हुए थे।

एक लाख का इनाम था अनुज पर

इसके बाद एसटीएफ ने 5 सितंबर को तड़के कोतवाली देहात के मिश्रपुर पुरैना में एक लाख के इनामी मंगेश यादव को मार गिराया था और उसके पास से पांच किलो चांदी बरामद की थी। इसके बाद इस लूटकांड में शामिल चार और आरोपी 11 सितंबर को पकड़े गए जिनमें से दुर्गेश सिंह के पास से 259 ग्राम सोना, विनय शुक्ला के पास से 347 ग्राम सोना, अरविन्द यादव के पास से 299 ग्राम सोना और विवेक सिंह के पास से 510 ग्राम सोना बरामद हुआ है। वहीं घटना में शामिल अनुज प्रताप सिंह को पुलिस उन्नाव में मार गिराया है। अनुज पर एक लाख का इनाम था।

इसे भी पढ़ें- किशोरी हत्याकांड: संदिग्धों ने उगले कई राज, कॉल की बात कबूली, लेकिन हत्या से किया इंकार

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?