Home » Home » Weather report: यूपी-बिहार में फिर बदलेगा मौसम, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेल अलर्ट

Weather report: यूपी-बिहार में फिर बदलेगा मौसम, कई राज्यों के लिए IMD ने जारी किया रेल अलर्ट

News Portal Development Companies In India
UP WEATHER

लखनऊ। उत्तर भारत में कई दिनों से मौसम (Weather) में ठहराव आ गया था, जिससे उमस बढ़ गई थी, लेकिन यहां अब एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि 25 से 26 सिंतबर तक यहां के कोंकण, गोवा और महाराष्ट्र के बड़े हिस्से में मूसलाधार बारिश होने के आसार हैं। इसके अलावा गुजरात और कर्नाटक के कई बड़े इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने इन क्षेत्रों के लिए अरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसे भी पढ़ें-  चित्रकूट दर्शन करने निकले परिवार पर जानलेवा हमला, पड़ोसी ने दिया घटना को अंजाम

दिल्ली वालों को परेशान करेगी गर्मी

वहीं आईएमडी ने पुणे में अगले 24 घंटों में भारी बारिश होने की आशंका जाहिर की है। आईएमडी ने इन इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही विभाग ने रायगढ़ जिले में भी भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना कि दिल्ली वालों को अभी एक बार फिर से गर्मी परेशान करेगी। यहां आने वाले दो से तीन दिनों में दोपहर को भीषण गर्मी पड़ेगी। हालांकि सुबह-शाम ठंड का एहसास भी होगा।

पूर्वांचल में आएगा आंधी तूफ़ान

इधर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में गर्मी और उमस बढ़ गई है, जिससे लोगों को परेशानी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि आज बुधवार 25 सितंबर को पूर्वांचल के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। यहां अगले 24 घंटों में गोरखपुर, महराजगंज, हरीराबाद सोनभद्र, बस्ती, सिद्धार्थनगर और वाराणसी में बदल बरस सकते हैं। इस दौरान कई इलाकों में आंधी-तूफान आने की भी संभावना है।

बिहार में भी बदलेगा मौसम 

आईएमडी के मुताबिक, पूर्वी राजस्थान, झारखंड, मराठवाड़ा, असम, मेघालय, ओडिशा और केरल के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। आईएमडी का कहना है कि बिहार में भी मौसम खराब होने के आसार बन रहे हैं। यहां भी अगले दो दिनों में आंधी तूफ़ान के साथ भारी बारिश हो सकती है। बता दें कि इससे पहले बिहार के नवादा इलाके में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई थी।

इसे भी पढ़ें- सुल्तानपुर सर्राफा लूटकांड: अनुज सिंह के एनकाउंटर पर अखिलेश ने जताई नाराजगी, कहा- ‘नाइंसाफी है’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?