नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली (Blast in Delhi) के रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में स्थित सीआरपीएफ स्कूल के पास रविवार को धमाका हुआ। इसके साथ धुएं का गुबार उठा। धमाके की आवज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गये। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। विस्फोट की सूचना के बाद एफएसएल टीम के साथ डीसीपी रोहिणी अमित गोयल मौके पर पहुंच गये। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए हैं। रोहिणी के डीसीपी अमित गोयल का कहना है कि धमाका किस प्रकार का था और इसका स्रोत क्या है। इसकी जांच की जा रही है। क्राइम ब्रांच स्पेशल सेल की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। आशंका जताई जा रही है कि कही ये कोई आतंकी साजिश तो नहीं है।
इसे भी पढ़ें- Delhi AQI level: दिल्ली की सांसों में फिर घुलने लगा जहर, 290 के पार हुआ AQI, अभी और ख़राब होंगे हालात
पुलिस ने शुरू की तलाशी
वहीं, फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकारी सुबह करीब 7:50 बजे दी गई। इसके बाद दमकल की दो गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई और आग को बुझाने में जुट गई। हालांकि, अभी तक दीवार में आग लगने या क्षति की कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं पुलिस की टीम इलाके में तलाशी अभियान चला रही है।
स्कूल की दीवार हुई क्षतिग्रस्त
घटना की जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस ने बताया कि सुबह 7:47 बजे एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई। कॉल करने वाले ने बताया कि सीआरपीएफ स्कूल सेक्टर-14 रोहिणी के पास बहुत तेज विस्फोट हुआ है। सूचना मिलते ही थानाप्रभारी/पीवी एवं स्टाफ मौके पर पहुंचे। पुलिस के अनुसार विस्फोट से स्कूल की दीवार क्षतिग्रस्त हो गई थी। साथ ही पास की एक दुकान और उसके पास खड़ी कार के शीशे क्षतिग्रस्त पाए गए। हालांकि इस विस्फोट में किसी के घायल होने की खबर है।
इसे भी पढ़ें-बस मार्शल्स को लेकर दिल्ली में हाई वोल्टेज ड्रामा, सौरभ भारद्वाज ने पकड़े BJP विधायक के पैर
सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
क्राइम ब्रांच की टीम, एफएसएल टीम और बम निरोधक दस्ते ने घटनास्थल की जांच की। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। रोहिणी के डीसीपी समेत अन्य अधिकारियों के सख्त निर्देश हैं कि कोई भी सीसीटीवी क्लिप छूटनी नहीं चाहिए।
लोगों का लगा सिलेंडर फटा
धमाके की आवाज सुनकर लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आये। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि- ‘सुबह करीब 7.30 बजे थे जब हमने तेज धमाके की आवाज सुनी, तो हमें लगा कि आसपास कोई एलपीजी सिलेंडर फट गया है। इस पर हमने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी। धमाके में कई दुकानों के शीशे टूट गए।”
इसे भी पढ़ें-Home Guard Recruitment: DGHG ने जारी किया दिल्ली होमगार्ड भर्ती एडमिट कार्ड, इस लिंक से करें डाउनलोड