Home » अंतर्राष्ट्रीय » पूर्व मॉडल का आरोप, ट्रंप ने मेरे प्राइवेट पार्ट्स को टच किया, पूर्व राष्ट्रपति बोले- ‘राजनीति से प्रेरित है आरोप’

पूर्व मॉडल का आरोप, ट्रंप ने मेरे प्राइवेट पार्ट्स को टच किया, पूर्व राष्ट्रपति बोले- ‘राजनीति से प्रेरित है आरोप’

News Portal Development Companies In India
donald trump

न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में अभी 10 दिन बाकी है। भारतीय मूल की कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखी जंग छिड़ी हुई है। इस बीच एक पूर्व मॉडल (Former model) ने डोनाल्ड ट्रंप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा दिया है। मॉडल स्टेसी विलियम्स का दावा है कि 1990 के दशक की शुरुआत में पूर्व राष्ट्रपति ने ट्रम्प टॉवर में उनके साथ इस घटना को अंजाम दिया था।

 इसे भी पढ़ें- चुनाव कैंपेन के बीच McDonald’s पहुंचे ट्रंप, सर्व किया खाना, भारतीय जोड़े से की गुफ्तगू

1993 की है घटना 

स्टेसी विलियम्स ने एक इंटरव्यू में इस घटना के बारे में सार्वजनिक रूप से बात की। उन्होंने कहा कि उनकी ट्रंप से उनकी मुलाकात जेफरी एप्सटीन के जरिए हुई थी। उस वक्त वह 20 साल की थी और जेफरी एपस्टीन को डेट कर रही थीं। साल 1993 में एपस्टीन उन्हें ट्रम्प से मिलाने लेकर गये थे। स्टेसी ने बताया कि जैसे ही वह ट्रम्प टॉवर के पास पहुंची, ट्रंप ने उन्हें छूकर उनका स्वागत किया। पूर्व मॉडल ने दावा किया कि उस वक्त डोनाल्ड ट्रंप ने उनके प्राइवेट पार्ट्स को भी टच किया था।

बेहद बुरा अनुभव था: स्टेसी 

स्टेसी ने कहा, वह हतप्रभ थीं, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि उनके साथ क्या हो रहा है। उस समय ट्रम्प और एप्सटीन एक-दूसरे से बात कर रहे थे। जब वे दोनों बात कर रहे थे, उस पूरे वक्त में ट्रंप का हाथ मेरे ऊपर था। मैं उस समय मुस्कराने और नार्मल रहने की कोशिश कर रही थी। जैसे कि आप किसी भी सामाजिक स्थिति में रहते हैं। स्टेसी ने कहा, लेकिन यह उनके लिए बेहद बुरा अनुभव था। यह उनके जीवन के सबसे अजीब पलों में से एक था, जिसे वह आज भी नहीं भूल पाई हैं।

 दोस्तों से किया था घटना का जिक्र

विलियम्स ने यह भी बताया कि उन्हें राष्ट्रपति ट्रम्प से एक पोस्टकार्ड मिला, जो कूरियर द्वारा उनकी मॉडलिंग एजेंसी के एड्रेस पर भेजा गया। इसमें पाम बीच की तस्वीर थी, जिसमें उनके मार-ए-लागो रिज़ॉर्ट को दिखाया गया था। विलियम्स का कहना कि उन्होंने इस घटना का जिक्र अपने कुछ दोस्तों से भी किया था। वहीं इस बारे में जब उनके दोस्तों से बात हुई तो उन्होंने भी कहा कि स्टेसी ने ट्रम्प और एपस्टीन के बीच 2006, 2015 और 2018 में हुई घटना के बारे में उन्हें बताया था।

 ट्रंप ने आरोपों को किया ख़ारिज

वहीं, राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले अपने ऊपर लगाये जा रहे इन आरोपों का ट्रंप ने खंडन किया है। उन्होंने इन आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया। ट्रंप के अभियान के प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने कहा कि कमला हैरिस की टीम ने अभियान को प्रभावित करने के लिए ये आरोप लगाए हैं। बता दें कि ट्रंप पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

 इसे भी पढ़ें-ट्रंप को फिर बनाया गया निशाना, आरोपी गिरफ्तार, बेटा बोला- ‘हिंसा नहीं कर सकते मेरे पिता’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?