Home » क्राइम » जम्मू कश्मीर: आतंकियों पर सख्त हुए एलजी, अधिकारियों संग बैठक कर दिया फ्री हैंड

जम्मू कश्मीर: आतंकियों पर सख्त हुए एलजी, अधिकारियों संग बैठक कर दिया फ्री हैंड

News Portal Development Companies In India
MANOJ SINGHA

जम्मू।  Jammu Kashmir: उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में ग्रेनेड हमले को लेकर डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को दंडित करने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उन्हें आतंकी संगठन को नष्ट करने  के मिशन को पूरा करने की पूरी आजादी है। उन्होंने आतंकवादी तत्वों को उनकी नापाक मंसूबों रोकने के लिए सरकार के दृढ़ संकल्प को दोहराया।

इसे भी पढ़ें- Jammu & Kashmir: तेज हुए प्रवासी मजदूरों पर हमले, आतंकियों के निशाने पर आए दो मजदूर, एक की मौत, एक घायल

रविवार बाजार में ग्रेनेड से हमला

Jammu Kashmir

डिप्टी गवर्नर ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से कहा कि लोगों को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा, उन्होंने इस हमले में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और जिला प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया। दरअसल विधानसभा सत्र शुरू होने से  एक दिन पहले आतंकवादियों ने रविवार बाजार में ग्रेनेड से हमला किया।

कड़ी की गई सुरक्षा व्यवस्था 

हमले में एक दर्जन से अधिक नागरिक घायल हो गए। हमले के बाद क्षेत्र में सुरक्षा उपाय और कड़े कर दिये गये हैं। पीड़ितों को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। कश्मीर के आईजीपी बीके बिरदी और उपायुक्त बिलाल मोहिउद्दीन ने शहर के अस्पताल में घायलों की स्थिति का जायजा लिया।

पाकिस्तानी कमांडर ढेर 

अधिकारियों ने कहा कि हमला टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर (टीआरसी) के पास हुआ, जो एक भारी सुरक्षा वाला परिसर है जिसमें ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन चैनल हैं। एक दिन पहले ही सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के खानयार इलाके में मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के वरिष्ठ पाकिस्तानी कमांडर उस्मान लश्कर उर्फ ​​छोटा वलीद को मार गिराया था। आतंकी के मारे जाने के एक दिन बाद ये ग्रेनेड हमला हुआ।

इसे भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों ने की फायरिंग, दो प्रवासी श्रमिकों की मौत

हताशा में किया गया हमला 

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक आतंकियों द्वारा सीआरपीएफ खाई पर फेंका गया ग्रेनेड अपना निशाना चूक गया और सड़क किनारे गिर गया। अपराध स्थल के पास हर रविवार को साप्ताहिक पिस्सू बाजार लगता है। कश्मीर घाटी के 10 जिलों से तमाम लोग यहां खरीदारी के लिए आते हैं। धमाके के बाद इलाके में दहशत फैल गई।   एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शनिवार को एक डिविजनल कमांडर के मारे जाने के बाद आतंकवादियों ने हताशा में यह हमला किया।

सीएम उमर ने की निंदा 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की है। उन्होंने एक्स पर लिखा ‘पिछले कुछ दिनों से घाटी के कुछ इलाकों में हमलों और मुठभेड़ों की खबरें सुर्खियों में हैं। श्रीनगर में रविवार के बाजार में निर्दोष दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की खबर बेहद दुखद है। निर्दोष लोगों पर हमला करने का कोई औचित्य नहीं हो सकता। उन्होंने हिदायत देते हुए कहा, “सुरक्षा तंत्र को जल्द से जल्द हमलों को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए ताकि लोग बिना किसी भय के अपना जीवन जी सकें।

कांग्रेस ने की कार्रवाई की मांग 

जम्मू-कश्मीर कश्मीर के कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने एक बयान में कहा कि, दुकानदारों पर ग्रेनेड हमले की दुखद और भयावह घटना के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है। उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर पुलिस को ऐसे क्रूर और अमानवीय हमलों को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने चाहिए ताकि लोग बिना किसी डर के आवाजाही कर सकें।

हमले घायल लोगों के नाम

मिस्बा, (17), अजान कालू (17), हबीबुल्लाह राथर( 50), अल्ताफ अहमद (21), फैजल अहमद (16), उमर फारूक, फैजान मुश्ताक (20), जाहिद (19), गुलाम मुहम्मद सोफी (55), सुमैया जान (45)। दो अन्य घायलों के नाम नहीं मिले हैं।

इसे भी पढ़ें-Jammu & Kashmir में आतंकियों ने जवान को किया किडनैप, जगंल में मिला गोलियों से छलनी शव

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?