IND VS NZ Test Series: हाल ही में भारत की सरजमीं पर न्यूजीलैंड के साथ खेली गई टेस्ट सीरिज में टीम इंडिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड की टीम ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में हरा दिया था। टीम इण्डिया की इस हार की चर्चा अब हर जगह हो रही है। किसी को यकीन नहीं हो रहा कि भारतीय टीम अपने घर में इस तरह हारेगी। इसी बीच पूर्व भारतीय दिग्गज दिलीप वेंगसरकर ने टेस्ट क्रिकेट को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के प्रारूप में बदलाव की मांग कर डाली है।
इसे भी पढ़ें-IND vs NZ: शर्मनाक हार पर आया रोहित शर्मा का बयान, कहा- हम नहीं दे पाए अपना सर्वश्रेष्ठ’
5 दिन की बजाय 4 दिन में खत्म हो मैच
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और अपने समय के दिग्गज खिलाड़ी दिलीप वेंगसरकर का मानना है कि अब पांच दिवसीय टेस्ट मैच को रद्द करने का समय आ गया है। उनका मानना है कि टेस्ट मैच पांच दिन की बजाय चार दिन में होने चाहिए।
खर्चे में होगी बचत
एक बातचीत में दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ”टेस्ट मैच अब चार दिन का कर देना चाहिए।” स्थिति बहुत अच्छी नहीं है, ऐसे में वे चार दिन में खेल खत्म करने अपनी लागत बचा सकते हैं। वैसे भी अब ज्यादातर मैच चार दिन में ही खत्म हो रहे हैं। साथ ही भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को छोड़ दें तो बाकी क्रिकेट बोर्ड की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा ठीक नहीं है। ऐसे में चार दिन के टेस्ट होने पर वे अपने खर्चों में बचत कर सकेंगे।
उन्होंने आगे कहा, ”वेस्टइंडीज जैसी टीम के लिए दूसरे देश में जाकर पांच दिन तक टेस्ट मैच खेलना बहुत महगा साबित है। अगर खेल तीन दिन में ख़त्म हो जाता है तो पांच दिन के लिए टिकट बेचना भी ठीक नहीं है।’
भारत के बड़े शहरों में ही खेले जाने चाहिए टेस्ट मैच
दिलीप वेंगसरकर ने भारत में टेस्ट मैच के आयोजन स्थल को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उनका मानना है कि टेस्ट मैच भारत के प्रमुख शहरों में ही खेले जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि मुंबई के लोगों ने टेस्ट क्रिकेट को जो समर्थन दिया है वह उल्लेखनीय और अपार है। इस सीरीज के दौरान मुंबई के अलावा अन्य आयोजन स्थलों पर उतने दर्शक नहीं आए। मेरा मानना है कि भारत में टेस्ट क्रिकेट केवल दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई में ही खेला जाना चाहिए। वनडे और टी20 मैच अन्य स्थानों पर खेले जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-IND vs NZ: टीम इंडिया को खली रहाणे और पुजारा की कमी, शुभमन गिल और सरफराज पड़े फीके