नई दिल्ली। इन दिनों दिल्ली (Delhi pollution) की हवा काफी जहरीली बनी हुई है। दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की मोटी परत छाई हुई है। ऐसा लग रहा है कि दिल्ली के लोगों को अभी कई दिनों तक इस जहरीले प्रदूषण से निजात नहीं मिलने वाली है। पिछले कुछ दिनों से दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) “बहुत खराब” श्रेणी में बना हुआ है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्र ण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार गुरूवार की सुबह आनंद विहार में एक्यूआई 426, मुंडका में एक्यूआई 417, बवाना में 411, जहांगीरपुरी 428, बुराड़ी में 377, नजफगढ़ 363,अशोक विहार 417, आईटीओ 358, रोहिणी 405, सोनिया विहार 399, आरकेपुरम 378, पंजाबी बाग 388, द्वारका सेक्टर 8 में 380 दर्ज किया गया।
इसे भी पढ़ें- Delhi AQI: जानलेवा हुई दिल्ली की हवा, 400 के पार हुआ एक्यूआई, बीमार पड़ रहे लोग
AQI इंडेक्स 352 रहा
वहीं, बुधवार को AQI इंडेक्स 352 पर रहा, जो बेहद कमजोर श्रेणी का माना जाता है। मंगलवार की तुलना में इसमें 21 अंक की गिरावट देखने को मिली। सुबह आसमान में धुएं की हल्की चादर देखी गई। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हो रही है। इसके अलावा, दृश्यता में भी कमी आई।
आने वाले दिनों में भी खराब रहेगी हवा
भारतीय उष्ण देशीय मौसम विज्ञान संस्थान (IITM) के हवाले से बताया गया है कि बुधवार को अलग-अलग दिशाओं से हवाएं चलीं। इस दौरान हवा की रफ़्तार 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहेगी। गुरुवार को भी अलग-अलग दिशाओं से हवाएं चलने की संभावना है। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच होगी।
शुक्रवार को भी अलग-अलग दिशाओं से हवा चलेगी। इस दिन भी हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने के आसार हैं। शनिवार को भी अलग-अलग दिशाओं से हवा चलेगी। इस दौरान भी हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे के बीच रहने का पूर्वानुमान है। रात में हल्का कोहरा भी रह सकता है। वहीं आसमान में धुंध छाई रहेगी। ऐसे में हवा की गुणवत्ता आने वाले दिनों में भी खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
इसे भी पढ़ें-DELHI AQI: दिल्ली वालों के लिए मुश्किल होने वाले हैं अगले छह दिन, घुटेगा दम, फेफड़ों में घुलेगा जहर