हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर सलमान खान को लॉरेंस विश्नोई गैंग से कई बार जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। वहीं अब बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को भी जान से मारने की धमकी मिली है। एक्टर ने बांद्रा पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कराया है। इधर, शिकायत मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
इसे भी पढ़ें- सलमान खान की इस हरकत से परेशान होकर सोमी अली ने खत्म कर दिया था रिश्ता, इंटरव्यू में खुद बोलीं एक्ट्रेस
रायपुर पहुंची मुंबई पुलिस
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर से फैजान नाम के शख्स ने शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिल्स के दफ्तर में फोन कर धमकी दी। धमकी भरे कॉल की जानकारी मिलते ही कार्यालय में हंगामा मच गया। आनन-फानन में बांद्रा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज करा दी गई। इसके बाद मुंबई पुलिस की एक टीम छत्तीसगढ़ के रायपुर पहुंची। दरअसल, एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब नंबर ट्रेस किया था तो उसकी लास्ट लोकेशन छतीसगढ़ की राजधानी रायपुर निकली थी।अब पुलिस यहां पहुंच चुकी है और लोगों से पूछताछ कर रही है।
हर एंगल से हो रही जांच
बता दें कि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। साइबर सेल की टीम भी जांच में जुट गई है। ये भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या मोबाइल नंबर फर्जी दस्तावेजों से लिया गया है? इस मुद्दे पर मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक भी हो रही है। कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही पूरे मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकती है।
5 सितंबर को दर्ज कराई गई थी FIR
बता दें कि किंग खान ने हाल ही में अपना 59वां जन्मदिन मनाया था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते सुपरस्टार ने इस बार अपने जन्मदिन पर मन्नत के बाहर आकर फैंस को ग्रीट नहीं किया था और न ही फैंस को मन्नत के बाहर रुकने की इजाजत दी गई थी। आशंका जताई जा रही है कि एक्टर को ये धमकी उनके जन्मदिन से पहले मिली थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा सख्त कर दी थी। दरअसल, एफआईआर दो दिन पहले 5 सितंबर को दर्ज कराई गई थी।
सिक्योरिटी टीम ने रिसीव की थी कॉल
एफआईआर की कॉपी के मुताबिक एक्टर से 50 लाख रंगदारी मांगी गई है। आरोपी ने कहा है कि अगर उसने उसे 50 लाख रुपये नहीं दिए गये तो उन्हें जान से मार दिया जायेगा। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि शाहरुख़ खान की सिक्यायोरिटी टीम ने इस फोन को रिसीव किया था। आरोपी ने फोन पर धमकी देते हुए कहा, ‘शाहरुख खान बैडस्टैंड वाला है। इस पर जब सिक्योरिटी पूछा कि वह कौन है, तो आरोपी ने जवाब दिया, “अगर लिखना है तो मेरा नाम हिंदुस्तानी लिखो।
इसे भी पढ़ें- बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बढ़ाई गई सलमान खान के घर की सुरक्षा, सामने आया वीडियो