Home » अन्य » Article 370 को लेकर J$K विधानसभा में पांचवें दिन भी जारी रहा बवाल, मार्शलों में खुर्शीद को निकाला बाहर

Article 370 को लेकर J$K विधानसभा में पांचवें दिन भी जारी रहा बवाल, मार्शलों में खुर्शीद को निकाला बाहर

News Portal Development Companies In India
J $K

 जम्मू-कश्मीर। अनुच्छेद 370 (Article 370) को लेकर जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पांच दिनों से हंगामा जारी है। लोकसभा सांसद इंजीनियर राशिद के छोटे भाई खुर्शीद अहमद को आज  फील्ड मार्शलों ने सदन से बाहर निकाल दिया। दरअसल, विधानसभा में बीजेपी अनुच्छेद 370 को लेकर लाये गये प्रस्ताव पर बार-बार आपत्ति जता रही है, जिसका सत्ता पक्ष विरोध कर रहा है। भाजपा के विधायक पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और स्पीकर के खिलाफ सदन में नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

 इसे भी पढ़ें- Jammu & Kashmir को आज मिलेगा मुख्यमंत्री, उमर अब्दुल्ला लेंगे शपथ, कांग्रेस निभाएगी ये रोल

हम कानून जानते हैं- सीएम उमर अब्दुल्ला 

बता दें कि अनुच्छेद 370 की बहाली को लेकर विधानसभा में पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस हो रही है और हंगामा हो रहा है। पूरे विवाद को लेकर सदन में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा  5 अगस्त, 2019 को जो  हुआ है, वह हमें मंजूर नहीं है। वह हमसे बात किये बगैर किया गया है,  कुछ लोगों का मानना है कि हम वह मुद्दा भूल गये हैं। उमर ने कहा हम धोखा देने वाले नहीं हैं, हम  कानून जानते हैं। हमें पता है कि असेम्बली के जरिये कैसे चीजें लाई जाती हैं।

केंद्र सरकार बात करने को मजबूर हो 

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने आगे कहा कि हम चाहते हैं कि सदन से ऐसे आवाज उठे कि केंद्र सरकार हमसे बात करने के लिए मजबूर हो जाये। हमने वो आवाज उठाई और बिल पास कराया है।  हम चुनावी वादे नहीं करते, हम खोखले वादे नहीं करते, हम जो वादे करते हैं उसे निभाते हैं।

मार्शलों ने संभाल स्थिति को 

गौरतलब है कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में अनुच्छेद 370 को बहाल करने का प्रस्ताव पारित किया गया था। प्रस्ताव में केंद्र सरकार से अपील की गई थी कि वह इस मुद्दे पर चुने हुए जनप्रतिनिधियों के साथ बातचीत करें। इस बीच, पीडीपी विधायकों ने भी अनुच्छेद 370 को बहाल करने के लिए एक प्रस्ताव भी पेश किया। इस पर विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने बहस के दौरान अपना पक्ष रखा, तभी खुर्शीद शेख अनुच्छेद 370 पर एक पोस्टर सदन में लहराने लगे। इसी बीच बीजेपी और सत्ता पक्ष के विधायकों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद सदन में मौजूद मार्शलों के जैसे-तैसे स्थिति को संभाला और खुर्शीद शेख को सदन के बाहर निकाल दिया।

 इसे भी पढ़ें- Jammu &# Kashmir: आतंकियों ने विलेज डिफेंस ग्रुप के दो सदस्यों का अपहरण कर हत्या की

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?