
कनाडा। खालिस्तानी आतंकवादी (Khalistani terrorist) अर्शदीप सिंह गिल उर्फ अर्शदीप दल्ला को कनाडा में गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि दल्ला को ओंटारियो के मिल्टन में 27 से 28 अक्टूबर के बीच हुई गोलीबारी के मामले में अरेस्ट किया गया है। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि उसे गिरफ्तार करने के बाद छोड़ दिया गया है या अभी भी हिरासत में रखा गया है। अर्शदीप को हरदीप सिंह निज्जर का सहयोगी माना जाता है, जिसकी पिछले साल ब्रिटिश कोलंबिया में अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी थी।
इसे भी पढ़ें- कनाडा में खालिस्तानी चरमपंथ ने पार की लाल रेखा, सांसद बोले-रक्षा के लिए आगे आएं हिंदू
आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स से जुड़ा है अर्शदीप
कनाडा की हाल्टन रीजनल पुलिस सर्विस (HRPS) ने मंगलवार को दो लोगों की गिरफ्तारी की सूचना दी थी। दोनों पर गोलीबारी करने का आरोप है। पुलिस ने आरोपी की पहचान के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी है। हालांकि ये बताया कि जमानत पर सुनवाई होने तक दोनों हिरासत में रहेंगे। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि दोनों में से एक अर्शदीप दल्ला हो सकता है, जो आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) से जुड़ा है। अर्शदीप पर पिछले साल जून में मारे गए आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर के पक्ष में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने का भी आरोप है।
भारत ने 2023 में घोषित किया था आतंकी
बता दें कि अर्शदीप दल्ला पर पंजाब में लक्षित हत्याओं, आतंकवाद के लिए पैसा जुटाने और धन उगाही करने का आरोप है। भारत सरकार ने जनवरी 2023 में उसे आतंकवादी घोषित किया था। केंद्रीय गृह मंत्रालय (एमएचए) के अनुसार, अर्शदीप भारत में बड़ी मात्रा में ड्रग्स और हथियारों की तस्करी में शामिल था। एनआईए अर्शदीप के खिलाफ विभिन्न मामलों की जांच कर रही है। इनमें लक्षित हत्याएं, आतंकवादी वित्तपोषण, हत्या के प्रयास और पंजाब में सांप्रदायिक सद्भाव में व्यवधान जैसी गतिविधियां शामिल हैं। सरकार का मानना है कि दल्ला सक्रिय रूप से आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है, इसलिए उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है।
कनाडा ने भारत से साझा नहीं की है जानकारी
फिलहाल, इस मामले पर कनाडा और भारत के बीच कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है क्योंकि दोनों देशों के बीच सभी कूटनीतिक बातचीत बंद है। सुरक्षा अधिकारियों को दल्ला से जुड़ी गोलीबारी की सूचना मिली है। इस बीच पंजाब पुलिस ने अर्शदीप दल्ला गैंग के दो शूटरों को भी अरेस्ट किया है। ये शूटर एक सिख कार्यकर्ता की हत्या में शामिल थे।
इसे भी पढ़ें- Bharat-Canada Dispute: कनाडाई सांसद ने जाहिर की चिंता, कहा- ‘खतरे में है कनाडा में रह रहे हिन्दुओं की सुरक्षा’









Users Today : 126

