Home » खेल » ICC T20 Rankings: तिलक ने लगाई बड़ी छलांग, 69वें पायदान से उठाकर पहुंचे टॉप 10 में

ICC T20 Rankings: तिलक ने लगाई बड़ी छलांग, 69वें पायदान से उठाकर पहुंचे टॉप 10 में

News Portal Development Companies In India

दुबई। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच हाल ही में हुई टी20 सीरीज के बाद आईसीसी ने ताजा टी20 रैंकिंग (ICC T20 Rankings) जारी की है। भारत के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा लगातार दो शतक जड़कर 69वें पायदान से छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गये हैं। तिलक ने पहली बार टी20 बल्लेबाजी की रैंकिंग में शीर्ष 10 में अपनी जगह बनाई है। वहीं, भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इंग्लैंड के रयान लिविंगस्टोन को पछाड़कर दुनिया के नंबर वन टी20 ऑलराउंडर बन गए हैं।

इसे भी पढ़ें- IND vs SA 3rd T20: तिलक और अभिषेक की शानदार पारी की बदौलत भारत ने 2-1 से बनाई बढ़त

टी20 ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हार्दिक पांड्या 

hardik pandya

हार्दिक ने दक्षिण अफ्रीका में भारत की हालिया श्रृंखला में काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया था। उन्होंने न सिर्फ लिविंगस्टोन को पीछे छोड़ा है बल्कि नेपाल के दीपेंद्र सिंह ऐरी को भी पछाड़ दिया है। इस सीरीज में 31 साल के हार्दिक ने बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन किया। हार्दिक ने चार मैचों की श्रृंखला के दूसरे मुकाबले में 39 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं चौथे टी20 के निर्णायक मैच में 8 रन देकर 1 विकेट झटक लिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ने 3-1 से ये सीरिज अपने नाम कर ली थी। यह दूसरी बार है जब हार्दिक टी20 ऑलराउंडरों की सूची में शीर्ष पर हैं। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस चौथे और श्रीलंका के पूर्व कप्तान वानिंदु हसरंगा पांचवें स्थान पर हैं।

 

तिलक वर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि 

tilak varma

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ प्लेयर ऑफ द सीरीज और उभरते युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने लगातार दो शतक जड़ कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। वे 280 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस रैंकिंग लिस्ट में वे 69वें स्थान से ऊपर उठकर शीर्ष 10 में पहुंच गये हैं। वह वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया के नंबर एक ट्रैविस हेड और इंग्लैंड के नंबर दो फिल साल्ट के बाद भारत के शीर्ष क्रम के टी20 बल्लेबाज हैं। भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव उनसे एक स्थान पीछे चौथे स्थान पर हैं।

सैमसंग ने भी मारी बाजी 

sanju samson

इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में दो शतक लगाने वाले संजू सैमसन टी20 बल्लेबाजों की सूची में 17 स्थान ऊपर चढ़कर 22वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं ट्रिस्टन स्टब्स तीन स्थान ऊपर 23वें और हेनरिक क्लासेन छह स्थान ऊपर 59वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अन्य बल्लेबाजों में श्रीलंका के दाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल मेंडिस टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में तीन पायदान ऊपर चढ़कर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि वेस्टइंडीज के शाई होप 16 पायदान ऊपर चढ़कर 21वें स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

गेंदबाजी रैंकिंग में अर्शदीप को फायदा 

Arshdeep

इस बीच, ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस पाकिस्तान के खिलाफ अर्धशतक के बाद सूची में 10 स्थान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं। टी20 गेंदबाजों में एडम जाम्पा और नाथन एलिस की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है। वहीं भारत के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तीन स्थान के फायदे के साथ नौवें स्थान पर हैं। यह उनके करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है।

इसे भी पढ़ें-   IND vs SA: आज आमने-सामने होंगी भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें, ये है पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?