Home » राज्य » Delhi Assembly Election: ‘आप’ ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, BJP-कांग्रेस के इन 6 बागियों को भी दिया टिकट

Delhi Assembly Election: ‘आप’ ने जारी की कैंडिडेट्स की लिस्ट, BJP-कांग्रेस के इन 6 बागियों को भी दिया टिकट

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी और केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली में अभी विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की आहट भी नहीं शुरू हुई लेकिन आम आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।  ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि ‘आप’ इस चुनाव में पूरी मजबूती के साथ उतरने की तैयारी में है। दरअसल पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में 11 नाम हैं, जिन्हें चुनाव मैदान में उतारा जायेगा। इसके साथ ही इनमें ज्यादातर वे नाम है जो हाल ही में बीजेपी और कांग्रेस छोड़कर पार्टी में शामिल हुए हैं। इस लिस्ट के मुताबिक पार्टी ने बीजेपी से आये तीन और कांग्रेस से आये तीन नेताओं पर भरोसा जताया है।

इसे भी पढ़ें- कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, केजरीवाल और सीएम आतिशी को भेजा इस्तीफा

हाल ही में ज्वाइन की थी पार्टी 

आप ने तीन बीजेपी नेताओं- ब्रह्म सिंह तंवर, अनिल झा और बीबी त्यागी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं पार्टी ने कांग्रेस के तीन नेताओं- चौधरी जुबैर, वीर सिंह धींगान और सुमेश शौकीन को भी टिकट देने का ऐलान किया है। इन सभी ने हाल ही आम आदमी पार्टी का दमन थामा था।

 

इन पूर्व बीजेपी नेताओं पर जताया भरोसा

आपको बता दें कि, ब्रह्म सिंह तंवर भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं। वह अक्टूबर में आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। तंवर महरौली और छतरपुर से भी विधायक रह चुके हैं। वह तीन बार नगर परिषद के सदस्य भी रह चुके हैं। अनिल झा किराड़ी से विधायक रहे हैं। पूर्वांचल में मतदाताओं के बीच वे अच्छी पैठ रखते हैं। वह कुछ दिन पहले ही बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे। दो बार की पार्षद रह चुकी बीबी त्यागी ने भी अभी हाल ही में आप की सदस्यता ग्रहण की थी। पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर और शकरपुर इलाके में उनका अच्छा प्रभाव माना जाता है।

कांग्रेस के इन पूर्व विधायकों पर भी लगाया दांव 

चौधरी जुबैर पूर्व कांग्रेस सांसद के बेटे हैं। वह हाल ही में अपनी पत्नी शगुफ्ता चौधरी के साथ ‘आप’ में शामिल हुए थे। तीन बार के कांग्रेस सांसद वीर सिंह धींगान खादी ग्रामोद्योग और एससी-एसटी परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं। पूर्व कांग्रेस सांसद सुमेश शॉकिन ने तीन बार सीमापुरी का प्रतिनिधित्व किया है। धींगान के बाद वह भी ‘आप’ में शामिल हो गए हैं।

 केजरीवाल ने इन चेहरों पर जताया भरोसा
  • बी.बी. त्यागी लक्ष्मी नगर से
  • ब्रह्मा सिंह तंवर छतरपुर से
  • सोमेश शौकीन मटियाला से
  • अनिल झा किराड़ी से
  • दीपक सिंघला .विश्वास नगर से
  • सरिता सिंह रोहतास नगर से
  • जुबैर चौधरी सीलमपुर से
  • वीर सिंह धींगान सीमापुरी से
  • राम सिंह नेता जी बदरपुर से
  • मनोज त्यागी करावल नगर से
  • गौरव शर्मा घोंडा से

इसे भी पढ़ें-   अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले से गरमाई दिल्ली की सियासत, आतिशी बोलीं-‘मरवाना चाहती है बीजेपी

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?