Home » Uncategorized » IPL-2025: पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को कहा अलविदा, लिखी भावुक पोस्ट

IPL-2025: पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को कहा अलविदा, लिखी भावुक पोस्ट

News Portal Development Companies In India

नई दिल्ली। IPL-2025: ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 मेगा नीलामी में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है। लखनऊ की टीम ने पंत के लिए 2.70 करोड़ रुपये की भारी-भरकम बोली लगाई और अपनी टीम में शामिल कर लिया। इससे पहले पंत दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। पंत न सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, बल्कि पिछले सीजन तक वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान भी थे। इस तरह से अचानक से दिल्ली से अलग होना पन्त को भावुक कर गया। अपने इस इमोशंस को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिख कर बयां की है।

इसे भी पढ़ें- KL राहुल को सता रही है टीम इंडिया की याद, T20 में वापसी की जताई इच्छा, IPL 2025 को लेकर कही ये बात 

2016 में दिल्ली कैपिटल्स से किया था ILP डब्यू 

गौर करने वाली बात यह है कि पंत ने साल 2016 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था। साल 2024 तक, पंत आईपीएल में केवल एक ही टीम – दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले। अब वह आईपीएल 2025 में दूसरी टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स के लिए खेलेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स को अलविदा कहते हुए ऋषभ पन्त ने एक पोस्ट लिखी।  उन्होंने लिखा, “अलविदा कहना कभी भी आसान नहीं होता, दिल्ली कैपिटल्स के साथ सफर अद्भुत से कम नहीं रहा, मैदान के रोमांच से लेकर उसके बाहर के पलों तक में, मैं उन तरीकों से विकसित हुआ जिनकी मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी, मैं एक किशोर के रूप में यहां आया था और पिछले नौ सालों में हम एक साथ बड़े हुए हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, “जिस चीज ने इस सफर को इतना सार्थक बनाया, वह आप हैं, फैन्स.. आपने मुझे गले लगाया, हर कदम पर मेरा हौसला बढ़ाया और मेरे जीवन के सबसे कठिन पलों में भी मेरे साथ खड़े रहे, जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मैं आपके प्यार और समर्थन को अपने दिल में रखता हूं।’ पन्त ने आगे लिखा जब भी मैं मैदान पर उतरूंगा तो आपका मनोरंजन करने के लिए, मेरा परिवार बनने और इस यात्रा को इतना खास बनाने के लिए शुक्रिया।”

 

ऋषभ पंत का आईपीएल करियर

आपको बता दें कि ऋषभ पंत ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 111 मैच खेल लिए हैं। इन मैचों की 110 पारियों में उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 के स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाएं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 18 अर्धशतक भी लगायें हैं

इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Mega Auction: इन तीन गेंदबाजों को हर हाल में अपनी टीम में शामिल करना चाहती है KKR

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?