Home » आज फोकस में » Jhansi fire incident: मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत चार पर हुआ एक्शन

Jhansi fire incident: मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत चार पर हुआ एक्शन

News Portal Development Companies In India
Jhansi fire incident:
लखनऊ। Jhansi fire incident: यूपी के झांसी जिले में स्थित महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 18 बच्चों की मौत के मामले में उप मुख्यमंत्री  सीएम ब्रजेश पाठक ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम के आदेश पर गठित चार सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर, कॉलेज के प्रिंसिपल को निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज के अधीक्षक पर मामला दर्ज किया गया और तीन अन्य को भी निलंबित कर दिया गया।इसे भी पढ़ें- Jhansi Fire Incident: कोई लापरवाही नहीं आई सामने, प्लग में स्पार्किंग से लगी आग, कमिश्नर ने शासन को सौंपी जांच रिपोर्ट  

इन्हें किया गया निलंबित

Jhansi fire incident

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि सरकार झांसी मेडिकल कॉलेज की हृदय विदारक घटना को लेकर बेहद संवेदनशील है। प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण महानिदेशक किंजल सिंह की अध्यक्षता में चार सदस्यीय जांच समिति गठित की गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर विश्वविद्यालय के कार्यवाहक चांसलर डाॅ. नरेंद्र सिंह सेंगर को उनके पद से हटा दिया गया है। उन्हें सामान्य महानिदेशालय के चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के. सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया। वहीं, कॉलेज के अवर अभियंता (इलेक्ट्रिकल) संजीत कुमार, नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई की हेड नर्स संध्या राय और मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षक डॉ. सुनीता राठौड़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है।

 

कमिश्नर स्तर से भी जांच के निर्देश

झांसी मेडिकल कालेज के बाल रोग विभागाध्यक्ष डॉ. ओम शंकर चौरसिया, सर्जरी विभाग के सह-आचार्य डॉ. कुलदीप चंदेल और विद्युत प्रभारी अधिकारी को आरोप पत्र देकर उनकी भूमिका की जांच के लिए मण्डलायुक्त झांसी को जांच अधिकारी बनाया गया है।

ये थी घटना

15 नवंबर को झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज की गहन चिकित्सा इकाई में आग लगने से 18 बच्चों की मौत हो गई थी। वहीं कई बच्चे घायल हो गये थे। हादसे के तुरंत बाद उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को सांत्वना देने के साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन भी दिया था।

इसे भी पढ़ें-Jhansi Fire Incident: 17 घंटे से अपने बच्चे को ढूढ़ रहे थे कुलदीप, निजी अस्पताल में मिला नवजात

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?