Home » अंतर्राष्ट्रीय » Bangladesh: वैध दस्तावेज होने के बाद भी भारत नहीं आ पाए बांग्लादेश के 54 इस्कॉन सदस्य

Bangladesh: वैध दस्तावेज होने के बाद भी भारत नहीं आ पाए बांग्लादेश के 54 इस्कॉन सदस्य

News Portal Development Companies In India

ढाका। Bangladesh: बांग्लादेश आव्रजन पुलिस ने रविवार को बेनापोल सीमा पर भारत में प्रवेश कर रहे दर्जनों इस्कॉन सदस्यों को रोक दिया। सभी के पास वैध यात्रा दस्तावेज थे, फिर भी उन्हें वापस भेज दिया गया। ये जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में दी गई।

इसे भी पढ़ें- Bangladesh Violence: बांग्लादेश में बिगड़े हालात, चिन्मय की गिरफ्तारी के बाद सड़क पर उतरे हिंदू

उच्च अधिकारियों के निर्देश पर हुई कार्रवाई

बेनापोल में एक आव्रजन पुलिस अधिकारी  इम्तियाज अहसानुल कादर भुइयां ने स्थानीय डेली स्टार न्यूज पेपर को बताया कि, ‘हमने विशेष पुलिस इकाई से परामर्श किया और उच्च अधिकारियों से निर्देश प्राप्त हुआ कि उन्हें सीमा पार करने की अनुमति न दी जाये।’  भुइयां ने कहा, ‘हालांकि इस्कॉन सदस्यों के पास वैध पासपोर्ट और वीजा थे, लेकिन उनके पास यात्रा के लिए विशेष सरकारी अनुमति नहीं थी। ऐसी अनुमति के बिना आगे की यात्रा नहीं की जा सकती है।

धार्मिक समारोह में शामिल होने आ रहे थे भारत 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विभिन्न जिलों से 54 इस्कॉन सदस्य शनिवार शाम और रविवार सुबह सीमा चौकी पर पहुंचे, लेकिन कई घंटों के इंतजार के बाद उन्हें सूचित किया गया कि उन्हें (पड़ोसी देश में) जाने की अनुमति नहीं है। इस्कॉन के सदस्यों में से एक सौरभ तपंदर चेली ने बताया, “हम भारत में एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे हैं, लेकिन बॉर्डर पर तैनात अधिकारियों ने सरकारी अनुमति न होने का हवाला देते हुए हमें रोक लिया।”

 इस्कॉन मंदिरों की हो रही है जांच

यह घटनाक्रम तब सामने आया जब बांग्लादेश में इस्कॉन की जांच की जा रही है। देश के एक प्रमुख हिंदू व्यक्ति चिन्मय कृष्ण दास को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद बांग्लादेश में हिंसा भड़क उठी है। चटगांव में हिंसा में एक वकील की मौत के बाद बांग्लादेश में इस्कॉन पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठ रही है। इस बीच, बांग्लादेश के वित्त अधिकारियों ने चिन्मय कृष्ण दास सहित 17 इस्कॉन सदस्यों के बैंक खाते 30 दिनों के लिए फ्रीज कर दिए हैं।

इसे भी पढ़ें- Jagadguru Paramhans Acharya Statement: बांग्लदेश में हिन्दुओं का उत्पीड़न न रुका तो, वहां भी तिरंगा फहराया जाएगा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?