Home » राज्य » Maharashtra Cabinet: NCP के इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

Maharashtra Cabinet: NCP के इन नेताओं को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह

News Portal Development Companies In India

महाराष्ट्र। Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में भले ही मुख्यमंत्री का नाम अभी तय नहीं हो पाया है, लेकिन शपथ ग्रहण समारोह 5 दिसंबर को होना पक्का हो गया है। उम्मीद है कि वहीं बीजेपी के देवेंद्र फड़नवीस राज्य के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। एकनाथ शिंदे और अजीत पवार के सिर पर उप मुख्यमंत्री का चेहरा सजेगा। अजित पवार के अलावा एनसीपी कैबिनेट में शामिल होने वाले नेताओं के संभावित नाम अब सामने आ गए हैं।

इसे भी पढ़ें-  Assembly Elections: महाराष्ट्र में तेज हुई जीत की जोर आजमाइश, ‘वोट जिहाद’ और ‘एक हैं तो सेफ हैं’ जैसे नारे से गरमाया माहौल

सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि, इस दूसरी महायुति सरकार में अजित पवार गुट के 10 या 11 नेताओं को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। इसमें छगन भुजबल और धनंजय मुंडे  और तटकरे जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं।

एनसीपी के इन नेताओं को बनाया जा सकता है मंत्री 

अजित पवार, छगन भुजबल, आदिती तटकरे, अनिल भाईदास पाटील, दत्ता भरणे, संजय बनसोडे, धनंजय मुंडे, संग्राम जगताप, नरहरी झिरवल,  इंद्रनिल नाईक, सुनील  शेलके

इसे भी पढ़ें-  महाराष्ट्र में पीएम मोदी ने संबोधित की चुनावी रैली, कहा-‘जातियों को लड़ा कर अपना हित साधती है कांग्रेस’

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?