Home » अन्य » Government Jobs In Up: यूपी में जल्द भरे जाएंगे एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के खाली पद

Government Jobs In Up: यूपी में जल्द भरे जाएंगे एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के खाली पद

News Portal Development Companies In India

लखनऊ। Government Jobs In Up: उत्तर प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेज (जीआईसी) में एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के खाली पदों को भरने की प्रक्रिया इसी महीने पूरी कर ली जाएगी। दरअसल, लंबे समय से नियुक्ति के लिए प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने शुक्रवार को इस संबंध में नोटिस जारी किया।

इसे भी पढ़ें- Delhi Govt jobs 2024: दिल्ली में जल्द भरे जाएंगे होमगार्ड के 15000 पद

जल्द प्रकाशित होगी विस्तृत सूची

माध्यमिक शिक्षा के निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने बताया कि सहायक अध्यापक एलटी ग्रेड और प्रवक्ता के अवशेष सूची के अभ्यर्थियों की नियुक्ति व पदस्थापन की प्रक्रिया इसी महीने में एनआईसी के जरिये पूरी की जाएगी। अभ्यर्थियों से पांच विकल्प लेकर उनकी नियुक्ति व पदस्थापन किया जाएगा। उन्होंने कहा, इस संबंध में  विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र ही प्रकाशित किया जाएगा।

अभ्यर्थियों ने ली राहत की सांस 

गौरतलब है कि साल 2018 से 2020 तक चलने वाली इस भर्ती प्रक्रिया  में खाली पदों को भरने के लिए बचे हुए अभ्यर्थी लंबे समय से संघर्ष कर रहे हैं। हाल ही में लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में एक सूची सरकार को भेजी थी। सरकार ने मंत्रालय को प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति करने का निर्देश दे दिया है। नियुक्ति संबंधी सूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थियों ने राहत की सांस ली है।
इसे भी पढ़ें- Police Jobs 2024: इस राज्य में भरे जाएंगे SI के 669 पद, जान लें योग्यता और अप्लाई करने का तरीका 

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?