Home » अन्य » UP Weather: ठंड से कांपा उत्तर प्रदेश, अभी और गिरेगा पारा

UP Weather: ठंड से कांपा उत्तर प्रदेश, अभी और गिरेगा पारा

News Portal Development Companies In India

लखनऊ। UP Weather: पूर्वी हवाओं के चलते उत्तर प्रदेश का मौसम बदल गया है। आलम ये रहा कि बुधवार को प्रदेश के तराई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा। दिन और रात के तापमान में भी थोड़ी बढ़ोतरी हुई है। बरेली और आगरा में घने कोहरे के कारण दृश्यता शून्य हो गई। बलिया, अमेठी और बहराइच  समेत अन्य जगहों पर दृश्यता दो सौ  मीटर तक रही। मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 30 से ज्यादा जिलों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। अगले दो दिनों में यूपी में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होने की संभावना है। पुरवा हवाओं के कारण तराई और पूर्वांचल समेत सूबे के कई इलाकों में घना कोहरा भी छाया रहेगा।

इसे भी पढ़ें- UP Weather: कम हुआ कोहरा और धुंध, 25 नवंबर से रौद्र रूप दिखाएगी ठंड

फिर से गिरेगा तापमान 

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि यह मौसम 21 दिसंबर तक जारी रहेगा। हाल ही में आए पश्चिमी विक्षोभ के कारण 22 दिसंबर को पूर्वी हवाएं बंद हो जाएंगी और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी। इससे तापमान में फिर से गिरावट आएगी। हालांकि कोहरा छट जायेगा। बुधवार को राज्य भर में अधिकतम तापमान की बात करें तो, बहराइच में 26.4 डिग्री सेल्सियस, प्रयागराज में 25.9 डिग्री सेल्सियस और अमेठी में 25.8 डिग्री सेल्सियस था। बुलंदशहर में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस, चुर्क में 5.6 डिग्री सेल्सियस और कानपुर में 6 डिग्री सेल्सियस रहा।

 घने कोहरे की चपेट में होंगे ये जिले

आईएमडी का कहना है कि बागपत, मेरठ, रामपुर, बरेली, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सहारनपुर,मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, शामली,  अमरोहा, मुरादाबाद, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं और आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा।

इसे भी पढ़ें- UP Weather: प्रदेश में गिरने लगा पारा, सताने लगी ठंड, कई इलाकों में छाया रहा घना कोहरा

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?