मेलबर्न। IND vs AUS: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले चोट लग गई। रोहित को रविवार को ट्रेनिंग के दौरान घुटने में चोट लग गई। दरअसल, रोहित थ्रोइंग स्पेशलिस्ट के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे, तभी गेंद उनके पैड से टकराकर घुटने पर लगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 26 दिसंबर को मेलबर्न में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच खेला जाएगा और इससे ठीक चार दिन पहले रोहित का चोटिल होना भारत के लिए अच्छी खबर नहीं है।
इसे भी पढ़ें-IND vs AUS: फॉर्म में लौटे स्टीव स्मिथ, गाबा में जड़ा शतक, तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकार्ड
1-1 की बराबरी पर है सीरिज
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। भारतीय टीम का लक्ष्य अगला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में बढ़त बनाना है। रोहित से पहले भारतीय टीम के बल्लेबाज के.एल. राहुल ट्रेनिंग के दौरान चोटिल हो गये थे। राहुल के हाथ में चोट लग गई, जिसके बाद फिजियोथेरेपिस्ट को मैदान में आना पड़ा था।
बेहतरीन फ़ार्म में हैं राहुल
घुटने पर आइस पैक लगाए रोहित की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। रोहित को इस सीरीज में अपनी फॉर्म पाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। रोहित की चोट की गंभीरता का अभी पता नहीं चला है, लेकिन अभ्यास के दौरान उन्हें दर्द हो रहा था। इधर के एल राहुल की चोट को लेकर कोई स्पष्टता नहीं आई है। टीम प्रबंधन ने अभी तक इस पर कोई बयान जारी नहीं किया है कि उन्होंने मैदान में मेडिकल सहायता क्यों मांगी थी। बता दें कि राहुल मौजूदा दौरे पर बेहतरीन फॉर्म में हैं और उन्होंने छह पारियों में 47 के शानदार औसत से 235 रन बनाए हैं।
Rohit Sharma Got injured in today’s practice session , Got knee injury 💔
Hopefully He will be fine till Boxing day test match#RohitSharma #BoxingDayTest pic.twitter.com/xfYPiO9FXt
— TINGU (@shedas_tingu) December 22, 2024
चोट लगना लाजमी है- आकाशदीप
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आकाश दीप ने रोहित और राहुल की चोट की चिंताओं को खारिज कर दिया है। अभ्यास के दौरान जब आकाश दीप से रोहित शर्मा की चोट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘जब आप क्रिकेट खेलते हैं तो चोट लगना लाजमी है।’ चिंता की कोई बात नहीं।
एमसीजी में भारत का है दबदबा
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी है। यह मैदान पिछले एक दशक से भारत के लिए अजेय किला रहा है। टीम इंडिया ने 2014 के बाद से यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच खेले हैं, जिनमें से दो में जीत मिली थी जबकि एक ड्रॉ हो गया था। वहीं, पैट कमिंस की टीम 10 साल से एमसीजी पर भारत के खिलाफ जीत हासिल नहीं कर पाई है। ये आंकड़े भारत के लिए आश्वस्त करने वाले हैं कि टीम यहां जीत हासिल आकर सकती है।
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: मेलबर्न में टीम को है विराट से उम्मीद, प्लेयर को रास आती है यहां की पिच