Aishwarya Rai Video: बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय बीते कुछ दिनों से अपनी निजी जिन्दगी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। अभी तक कयास लगाये जा रहे थे कि उनका और अभिषेक बच्चन का तलाक होने वाला है। एक्ट्रेस काफी समय से बच्चन परिवार का घर छोड़कर अपनी मां के घर पर रह रही थीं। हालांकि बीते दिनों सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर ने इन सभी अटकलों पर विराम लगा दिया। इस फोटो में ऐश्वर्या, बच्चन फैमिली के साथ एक इवेंट में नजर आई थीं और सेल्फी क्लिक करके सोशल मीडिया पर शेयर की थी। वहीं अब एक्ट्रेस का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी बेटी ऐश्वर्या राय के साथ नजर आ रही हैं।
इसे भी पढ़ें- Aishwarya Rai Divorce: ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो, कहा- ‘अपने लिए स्टैंड लें’
पैपराजी को दी नए साल की शुभकामनाएं
दरअसल, एक्ट्रेस को अपनी बेटी आराध्या के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। इस दौरान वह आराध्या का हाथ थामे हुए दिखीं। ऐश्वर्या ने एयरपोर्ट पर पैपराजी को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं। उनका ये वीडियो और तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
इस लेटेस्ट वीडियो में ऐश्वर्या अपनी कार से उतरकर एयरपोर्ट में एंट्री करती हुई दिखाई दे रही हैं। इस दौरान वह पैपराजी को ग्रीट भी करती हैं। वीडियो में ऐश्वर्या ब्लैक कलर के ट्रैक शूट में दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने काले जूते पहने हैं और मेकअप भी नहीं किया है। वही आराध्या बच्चन ने भी ब्लैक ड्रेस कैरी किया है। इसके साथ उन्होंने ब्लैक कलर का हेयर बैंड लगाया है और एक साइड बैग लिया है।
आराध्या के स्कूल फंक्शन में शामिल हुआ था बच्चन परिवार
बता दें कि हाल ही में आराध्या के स्कूल के वार्षिक समारोह हुआ था, जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर सामने आये थे। इस फंक्शन में आराध्या ने शाहरुख़ खान के बेटे अबराम के साथ क्रिसमस पर परफार्मेंस दी थी। इस दौरान आराध्या ने लाल रंग की पोशाक पहनी थी। इस कार्यक्रम में ऐश्वर्या राय, अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन मौजूद रहे थे। इवेंट में ऐश्वर्या को अमिताभ बच्चन का ख्याल रखते हुए भी देखा गया था।
अभिषेक ने किया था तलाक की खबरों का खंडन
बात करें ऐश्वर्या की निजी जिंदगी की तो वह बीते दिनों अभिषेक के साथ अनबन को लेकर लंबे समय तक चर्चा में रही थीं। ये भी अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं। हालांकि अभिषेक ने अपनी शादी की अंगूठी दिखाकर इन खबरों का खंडन किया था और कहा कि वह अभी भी शादीशुदा हैं। वहीं आराध्या के स्कूल के एनुअल फंक्शन में दोनों को एक साथ देखकर सभी अफवाहों पर विराम भी लग गया है।
इसे भी पढ़ें- Aishwarya- Abhishek: तलाक की अफवाहों के बीच साथ दिखे अभिषेक -ऐश्वर्या, वायरल हुईं हैप्पी तस्वीरें