Home » अन्य » Kiara Advani Upcoming Movie: सामने आया कियारा का डांस वीडियो, फिल्म ‘गेम चेंजर के इस गाने की रिहर्सल करतीं आईं नजर

Kiara Advani Upcoming Movie: सामने आया कियारा का डांस वीडियो, फिल्म ‘गेम चेंजर के इस गाने की रिहर्सल करतीं आईं नजर

News Portal Development Companies In India
Kiara Advani

Kiara Advani Upcoming Movie: हिंदी सिनेमा की खूबसूरत एक्ट्रेस कियारा आडवानी फिल्म ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। हाल ही में इस फिल्म का एक डांस नंबर रिलीज हुआ, जिसका नाम धूप है। इस गाने में रोबोटिक-मीट-हिप-हॉप से प्रेरित कोरियोग्राफी दिखाई गई। अब, कियारा आडवाणी ने अपने रिहर्सल के दौरान का एक बिहाइंड-द-सीन (BTS) वीडियो शेयर किया है, जो ये बता रहा है कि ये सांग कंप्लीट जो गया है।

इसे भी पढ़ें- Oscar 2025: ऑस्कर 2025 के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई ये हिंदी फिल्म, इस डेट को रिलीज होगी थियेटर्स में

इंस्टाग्राम पर साझा किया वीडियो 

Kiara Advani

कियारा ने इंस्टाग्राम पर अपने गाने धूप की पहली रिहर्सल का एक वीडियो साझा किया है, जिसे जानी मास्टर ने कोरियोग्राफ किया है। क्लिप में आप देख सकते हैं कि कैसे अभिनेत्री अपने दो प्रशिक्षकों के साथ अपन स्टेप्स को बखूबी पूरा कर रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

 

एक्ट्रेस ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है- यहां मैं दिखाऊंगी फिल्म की शूटिंग का पहला दिन। हमने गाने धूप के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की है। इस गाने की कोरियोग्राफी मैंने की है, ये हमारी जॉब की खूबसूरती है। हमें हमेशा नई चीजें सीखने को मिलती है। हम अभिनेता रामचरण के साथ इस फिल्म में काम कर रहे हैं, ये भी खास बात है। बस इतना ही कहूंगी कि मुझे बहुत मज़ा आया! जल्द ही फिल्म से कुछ और बीटीएस वीडियो शेयर करूंगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

 

अहम भूमिका ने नजर आएंगे ये कलाकार

यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशन्स, दिल राजू प्रोडक्शंस और ज़ी स्टूडियो के बैनर तले दिल राजू और सिरीश द्वारा निर्मित यह फिल्म 10 जनवरी 2025 को तेलुगु, तमिल और हिंदी में रिलीज होगी।  फिल्म में रामचरन और कियारा आडवाणी के अलावा अंजलि, एसजे सूर्या, श्रीकांत और समुथिरकानी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें- Salman Khan: फिल्म ‘सिकंदर’ में अपने पिता की इस ख़ास चीज का इस्तेमाल करते नजर आ सकते हैं दंबग खान

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?