Home » शिक्षा » Kisaan Mahapanchayat: किसान महापंचायत में स्ट्रेचर से मंच पर लाए गए अनशन पर बैठे डल्लेवाल

Kisaan Mahapanchayat: किसान महापंचायत में स्ट्रेचर से मंच पर लाए गए अनशन पर बैठे डल्लेवाल

News Portal Development Companies In India
Kisan Mahapanchayat

जींद। Kisaan Mahapanchayat: खनौरी बॉर्डर पर चल रही किसान महापंचायत में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को स्ट्रेचर पर लाया गया। डल्लेवाल शारीरिक रूप से बेहद कमजोर हो गये हैं। वह अपने आप बैठ भी नहीं सकते हैं। उनकी लगातार कमज़ोर होती हालत के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मंच के पर ले जाया गया, जहां उन्होंने किसानों को संबोधित किया।

इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: आज जीरो प्वाइंट पर फिर जुटेंगे किसान, करेंगे दिल्ली कूच

बड़ी संख्या में खनौरी बॉर्डर पहुंचे किसान 

Kisaan Mahapanchayat

हालांकि डल्लेवाल बोलने में भी असमर्थ महसूस कर रहे हैं। बावजूद इसके उन्होंने महापंचायत में किसानों को संबोधित किया। केंद्र सरकार की वादाखिलाफी से आहत डल्लेवाल आमरण अनशन पर हैं। महापंचायत में वे किसानों से सरकार के खिलाफ लड़ने और अपनी मांगों को पूरा करने की अपील करेंगे। इसमें कई किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया है। घने कोहरे और भीषण ठंड के बावजूद बड़ी संख्या में किसान महापंचायत में पहुंचे हैं।

केन्द्रीय कृषि मंत्री से अपील

मंच से फिलहाल किसान नेताओं का संबोधन जारी है। एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों के हक और अधिकार के साथ ही आंदोलन के भविष्य की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। कई संगठनों के नेता सरकार पर दबाव बनाने के लिए एकजुट होने के अपील कर रहे हैं। किसानों और केंद्र के बीच गतिरोध को सुलझाकर बातचीत शुरू होनी चाहिए। पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह ने यह प्रस्ताव केंद्रीय कृषि मंत्री को सौंपा है। कृषि मंत्री ने कहा कि केवल केंद्र ही किसानों को बातचीत के लिए मना सकता है। नई मंडीकरण नीति को लेकर केंद्रीय मंत्री ने शनिवार को सभी राज्यों के कृषि मंत्रियों से मुलाकात की।

इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: आज फिर दिल्ली कूच करेंगे किसान, इंटरनेट सेवाएं स्थगित

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?