Home » अन्य » Bijapur Naxalite Attack: नक्सलियों ने उड़ाई सुरक्षाबलों की वैन, 9 जवान शहीद, कई घायल

Bijapur Naxalite Attack: नक्सलियों ने उड़ाई सुरक्षाबलों की वैन, 9 जवान शहीद, कई घायल

News Portal Development Companies In India
Bijapur Naxalite Attack

छत्तीसगढ़। Bijapur Naxalite Attack: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार को नक्सलियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया। यहां नक्सल प्रभावित कुटरू से बेदरे मार्ग पर करकेली के समीप  जवानों को ले जा रही एक वैन को नक्सलियों ने आईईडी से ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस घटना की पुष्टि  डीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानन्द सिन्हा ने की। उन्होंने बताया कि हमले ने अब तक आठ जवान शहीद हो गये हैं। कहा जा रहा है कि शहीदों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। वहीं कई सैनिक घायल भी हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- मुठभेड़ में मारा गया 3.5 लाख का इनामी नक्सली, 20 साल से था वांटेड

एक सिविलियन की भी हुई मौत

बस्तर आईजी के हवाले से बताया जा रहा है कि इस नक्सली हमले में 9 लोग शहीद हुए हैं, जिसमें 8 DRG जवान और एक सिविलियन (पिकअप वाहन का ड्राइवर) शामिल है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने यहां पहले से ही बारूदी सुरंग बिछा रखी थी और जैसे ही जवानों से भरी वैन इस बारूदी सुरंग की चपेट में आई, तुरंत ब्लास्ट हो गया।

 

वैन में सवार थे 15 जवान

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वाहन में 15 से अधिक जवान सवार थे, जो नक्सल विरोधी अभियान से शिविर में लौट रहे थे। जवानों के खिलाफ नक्सलियों ने पहले से ही माइन बिछा रखी थी, जिससे नौ जवानों की मौत हो गई।  फिलहाल राहत एवं बचाव कार्य के लिए घटनास्थल पर एम्बुलेंस और दूसरे जवानों की टीम रवाना कर दी गई है।

आईईडी से किया ब्लास्ट

नक्सलियों ने ये हमला बीजापुर जिले की कुटरू-बेदरे सड़क किया। बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों के जवान अबूझमाड़ इलाके में एक संयुक्त ऑपरेशन को अंजाम देकर वापस अपने कैंप लौट रहे थे, जैसे ही वैन कुटरू थाना क्षेत्र के अम्बेली गांव के पास पहुंची, तभी घात लगाये बैठे नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट कर वैन को उड़ा दिया।

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी, नारायणपुर मुठभेड़ में 30 नक्सलियों को किया ढेर

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?