Home » अंतर्राष्ट्रीय » America Devastated By Fire: अमेरिका को बर्बाद कर रही आग, 50 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति राख

America Devastated By Fire: अमेरिका को बर्बाद कर रही आग, 50 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति राख

News Portal Development Companies In India
America Devastated By Fire 1

अमेरिका। America Devastated By Fire: दुनिया भर में महाशक्ति के नाम जाना वाला संयुक्त राज्य अमेरिका इस समय भीषण आग की चपेट में है। ये आग लगातार अपना विस्तार कर रही है। आग ने कम से कम पांच लोगों की जान ले ली और हजारों घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन कर्मी लगातार पानी की कमी से जूझ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- Trump On Justin Trudeau: ट्रंप ने शेयर किया मैप, कहा- ‘अमेरिका का हिस्सा है कनाडा’

बाइडन के लिए बड़ा झटका है

America Devastated By Fire 1

लॉस एंजिलिस में लगी इस भीषण आग से 50 अरब डॉलर से ज्यादा के नुकसान का अनुमान जताया जा रहा है। बता दें कि इतनी बड़ी रकम कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है। इसके अलावा, यह मालदीव की जीडीपी से आठ गुना से अधिक भी है। अमेरिकी चुनाव में पार्टी की हार के बाद हुई ये भयानक घटना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए बहुत बड़ा झटका है।

 

एक लाख से अधिक लोगों को किया गया शिफ्ट

इस भयानक आग के बाद एक लाख से अधिक लोगों को इस इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है। इस बीच, बुधवार 8 जनवरी को लॉस एंजिल्स में हॉलीवुड हिल्स में एक नई आग लग गई। इसके बाद कई और लोगों को इलाके से निकाला गया। पश्चिमी भाग में, पैलिसेड्स आग ने लगभग 15,832 एकड़ भूमि को जला दिया।  KTLA टीवी के वीडियो में पैसिफिक पैलिसेड्स में आग से सुलगते घरों के ब्लॉक और धुएं के गुबार को उठते हुए देखा जा सकता है।

50 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान

America Devastated By Fire

अमेरिका की एक निजी वाणिज्यिक मौसम पूर्वानुमान मीडिया कंपनी एक्यूवेदर ने बुधवार 8 जनवरी को कहा कि कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग को अब तक की सबसे भयानक आग कहा जा सकता है। इतिहास में इस तरह की आग कभी नहीं गई थी। शुरुआत में ही क्षति का अनुमान $50 बिलियन से अधिक लगाया गया था। ऐसे में अब एक्यूवेदर का अनुमान है कि आग से $52 बिलियन से $57 बिलियन का नुकसान हुआ होगा।

इसे भी पढ़ें- Big Attack In America: अमेरिका के नाइट क्लब में गोलीबारी, 11 लोग घायल

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?