
Rashmika Mandanna Injured: साउथ की फेमस एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के बारे में चौंकाने वाली खबर आ रही है। एक्ट्रेस इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं, जिसमें वह बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सलमान खान के साथ लीड रोल में हैं। इस फिल्म की शूटिंग को अचानक से ही बीच के रोकना पड़ गया है। बताया जा रहा है कि रश्मिका मंदाना चोटिल हो गई हैं, जिससे शूटिंग में ब्रेक लग गया है। रश्मिका मंदाना के चोटिल होने की खबर से उनके फैंस को भी झटका लग सकता है। आइए जानते है कि क्या हुआ है रश्मिका को और कैसे लगी उन्हें ये चोट।
इसे भी पढ़ें- Salman Khan: फिल्म ‘सिकंदर’ में अपने पिता की इस ख़ास चीज का इस्तेमाल करते नजर आ सकते हैं दंबग खान
जिम में घायल हुईं एक्ट्रेस
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि रश्मिका मंदाना आज 10 जनवरी को सलमान खान के साथ फिल्म ‘सिकंदर’ का आखिरी शूटिंग शेड्यूल शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार थीं, लेकिन शूटिंग शुरू होने से पहले ही एक्ट्रेस जिम में घायल हो गईं। अभिनेत्री के घायल होने के बाद फिल्म की शूटिंग को फिलहाल के लिए रोक दिया गया है।
रेस्ट कर रहीं एक्ट्रेस
रश्मिका मंदाना के एक करीबी दोस्त ने मीडिया को बताया कि अभिनेत्री फिलहाल शूटिंग शुरू होने से पहले ठीक होने के लिए आराम कर रही हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वह जल्द ही ठीक होकर सेट पर लौटेंगी। बता दें कि ये फिल्म मार्च में रिलीज होने वाली है, लेकिन अभी तक इसकी शूटिंग पूरी नहीं हुई है। हालांकि, मेकर्स समय पर शूटिंग पूरी करने को लेकर आश्वस्त हैं।
फैन्स को है फिल्म का इंतजार

हालांकि रश्मिका मंदाना गंभीर रूप से घायल नहीं हुईं, जिससे उनके फैंस राहत महसूस कर सकते हैं। उन्हें जिम में चोट लगी। इसके बाद डॉक्टर की सलाह मानते हुए उन्होंने शूटिंग से ब्रेक लेकर आराम करने का फैसला लिया। कहा जा रहा है कि रेस्ट के बाद ठीक होकर वह दमदार वापसी करेंगी। हर किसी को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। उनकी फिल्म ‘एनीमल’ को भी लोगों ने खूब पसंद किया था और उनके अभिनय की खूब तारीफ हुई थी।
इसे भी पढ़ें- Police Filed Charge Sheet: बाबा सिद्दीकी नहीं बल्कि सलमान थे विश्नोई का निशाना, चार्जशीट में बड़ा खुलासा









Users Today : 125

