
Arjun Tendulkar: भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने लंबे समय से कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं खेला है, लेकिन अब उनका इंतजार खत्म होने जा रहा है। अब वह रणजी ट्रॉफी के लिए गोवा के लिए वापसी कर रहे हैं। गोवा का यह ऑलराउंडर रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप फाइनल में नागालैंड के खिलाफ खेलेगा।
इसे भी पढ़ें- Ranji Trophy: ये 11 सीनियर खिलाड़ी भी लेंगे रणजी ट्रॉफी में हिस्सा, BCCI ने अपनाया सख्त रुख
20 विकेट का आंकड़ा कर सकते हैं पार
गोवा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान अर्जुन को टीम से बाहर कर दिया था, लेकिन वह रणजी सीजन में टीम के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अर्जुन ने अब तक 4 मैचों में 16 विकेट लिए हैं। वे फाइनल में 20 विकेट का आंकड़ा पार कर सकते हैं। गोवा और नागालैंड के बीच फाइनल 23 से 27 जनवरी तक दीमापुर में खेला जायेगा। ऐसे में गोवा के लिए मैच में अर्जुन की भूमिका अहम होगी।
राजस्थान के लिए बनाया था शतक
बता दें कि अर्जुन 2022-23 सीजन से पहले गोवा आ गये थे। गोवा टीम में शामिल होने से पहले उन्होंने टी-20 क्रिकेट खेला था। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में राजस्थान के लिए शतक बनाकर यादगार शुरुआत की थी। सचिन तेंदुलकर के लाडले ने अब तक 17 प्रथम श्रेणी मैच, 18 लिस्ट ए मैच और 24 टी-20 मैच खेले हैं। अर्जुन ने लाल गेंद क्रिकेट में 37 विकेट और सफेद गेंद क्रिकेट में 52 विकेट झटके हैं।
2023 में किया आईपीएल डेब्यू
प्लेट ग्रुप रणजी ट्रॉफी फाइनल के बाद अर्जुन इस साल आईपीएल में वापसी करेंगे, जहां वह पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस का हिस्सा होंगे। पिछले साल एक बड़ी नीलामी में मुंबई की टीम ने उन्हें 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा था। बता दें कि अर्जुन 2021 से इस टीम में हैं। उन्हें आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में रिटेन किया गया था। अर्जुन का लंबा इंतजार 2023 में खत्म हुआ जब उन्हें आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला।
इसे भी पढ़ें- Ranji Trophy 2025: रणजी ट्रॉफी में हिस्सा लेंगे रोहित, इस खिलाड़ी के नेतृत्व में उतरेंगे मैदान में









Users Today : 8

