Home » आज फोकस में » Astro Tips: गिफ्ट में क्यों नहीं देनी चाहिए रुमाल, यहां जानें

Astro Tips: गिफ्ट में क्यों नहीं देनी चाहिए रुमाल, यहां जानें

News Portal Development Companies In India
Astro Tips

Astro Tips: हिंदू धर्म में तोहफे देने के भी नियम बनाए गए हैं जिनका पालन करना आवश्यक है। ऐसे में जब किसी को उपहार देने की बात आती है तो बहुत सोच-विचार करना पड़ता है कि क्या दिया जाए और क्या नहीं। हालांकि, गिफ्ट्स देने के कई आइडिया और ऑप्शन मिल जाते हैं, लेकिन शास्त्रों में बताया गया है कि कुछ वस्तुओं को उपहार के रूप में देने से बचना चाहिए क्योंकि इससे रिश्ता खराब हो सकता है इसलिए गिफ्ट देने से पहले काफी सोच-विचार कर लेना चाहिए।

 इसे भी पढ़ें- Astro Tips For Money: मालामाल कर देंगे तुलसी के ये उपाय, जान लें करने का तरीका

हमारे घर के बुजुर्ग भी कुछ चीजों को गिफ्ट कर तौर से देने से मना करते हैं।  जैसे कि रुमाल। कहते हैं कि रुमाल गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में कहा गया है कि किसी को रूमाल गिफ्ट नहीं करना चाहिए।

हो सकता है कि घर में बड़े बुजुर्गों की ये बातें कुछ देर के लिए आपको अटपटी या बेकार लगें, लेकिन इसका कारण और इससे होने वाले नुकसान के बारे में पवित्र ग्रंथों में भी बताया गया है। ऐसे में अगर आप घर के बड़े बुजुर्गों की बात मानते हैं तो भविष्य में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं।

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि जिस व्यक्ति को गिफ्ट के तौर पर रुमाल दिया जाता है, उसे निराशा मिलती है। इसके अतिरिक्त, महाभारत की किताबें, देवी-देवताओं की मूर्तियां, इत्र, घड़ी, चप्पल, बैग, फव्वारे आदि चीजें भी उपहार में नहीं देनी चाहिए।

 इसे भी पढ़ें-Astrology: इस डेट से शुक्र और शनि बनाएंगे युति, सावधान हो जाएं इन तीन राशियों के जातक

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?