Home » अंतर्राष्ट्रीय » Trump’s Trade War: अमेरिका का पर क्या असर डालेगी ट्रंप की टैरिफ नीति, ये है एक्सपर्ट्स की राय

Trump’s Trade War: अमेरिका का पर क्या असर डालेगी ट्रंप की टैरिफ नीति, ये है एक्सपर्ट्स की राय

News Portal Development Companies In India
donald trump

Trump’s Trade War: अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पद संभालते ही मेक्सिको, कनाडा और चीन पर टैरिफ लगा दिए। उनके इस फैसले को लेकर दुनिया भर के विशेषज्ञ चिंतित हैं। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ के एक लेख में ट्रंप की टैरिफ नीति को ‘इतिहास का सबसे मूर्खतापूर्ण ट्रेड वॉर’ कहा गया है। ट्रंप ने मेक्सिको और कनाडा पर 25 प्रतिशत और चीन के सामान पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, कनाडा से आने वाले फ्यूल पर 10 प्रतिशत तक का टैरिफ भी लगाया गया है। ट्रंप का कहना है कि इस नीति से अवैध इमिग्रेशन, व्यापार घाटा और अवैध ड्रग्स जैसी गतिविधियों पर लगाम लगेगी। हालांकि, कई अर्थशास्त्री इसे नुकसानदायक कदम मानते हैं।

इसे भी पढ़ें- Donald Trump: ट्रंप के इन फैसलों ने दुनिया को चौंकाया, मुश्किल में आए लाखों भारतीय

बढ़ सकती  है बेरोजगारी

अपने पहले कार्यकाल की नीतियों के बाद, ट्रंप ने फिर से टैरिफ युद्ध का रुख अपनाया है। उन्होंने 1.4 ट्रिलियन डॉलर के आयात पर टैरिफ लगाने का प्रस्ताव रखा है, जो पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा है। मौजूदा हालात पहले से एकदम अलग हैं और विशेषज्ञों का मानना है कि इससे अमेरिका में महंगाई और बेरोजगारी में इजाफा हो सकता है।

धीमी पड़ सकती है अर्थव्यवस्था 

टैरिफ लगाने की ये रणनीति कठिनाई पैदा कर सकती है। पीटरसन इंस्टीट्यूट की सीनियर फेलो मैरी लवली का कहना है कि ये एक बड़ा आत्मघाती कदम हो सकता है। उन्होंने चेतावनी दी कि यह अमेरिकी अर्थव्यवस्था को धीमा कर सकता है और महंगाई में वृद्धि कर सकता है। ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ में प्रकाशित एक लेख में ट्रंप की टैरिफ नीति को ‘इतिहास का सबसे मूर्खतापूर्ण ट्रेड वॉर’ कहा गया है। लेख में चिंता जताई गई है कि कनाडा और मेक्सिको के खिलाफ टैरिफ लगाने की यह चाल गलत साबित हो सकती है।

टैरिफ पर ट्रंप का तर्क

ट्रंप और उनके समर्थक इस टैरिफ नीति को एक प्रभावी साधन मानते हैं, जिससे व्यापार घाटा, अवैध इमिग्रेशन और ड्रग्स की समस्या का समाधान किया जा सकता है। उनका यह भी मानना है कि टैरिफ अमेरिकी व्यापार को बढ़ावा देने के साथ-साथ अन्य देशों पर भी अमेरिका की स्थिति मजबूत करेगा।

बदलते हालात और महंगाई का असर

ट्रंप के पहले कार्यकाल में महंगाई एक महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं थी, लेकिन आज जरूरी सामान, वाहनों और अन्य वस्तुओं के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। टैरिफ लगने से सामान और महंगा हो सकता है, जिससे पहले से ही परेशान अमेरिकियों के सामने और अधिक आर्थिक चुनौतियां आ सकती हैं।

विशेषज्ञों की चेतावनी

विशेषज्ञों का कहना है कि यह टैरिफ नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मंदी की ओर ले जा सकती है। महंगाई बढ़ने स शेयर बाजार में अस्थिरता और बेरोजगारी बढ़ने का खतरा है। चुनाव के समय महंगाई पहले से एक बड़ा मुद्दा थी और यह नीति स्थिति को और गंभीर बना सकती है।

 

इसे भी पढ़ें- Trump Threatens India: भारत समेत इन देशों को ट्रंप ने धमकाया, मची खलबली

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?