Home » अन्य » Weather Update: मौसम ने ली करवट, इन इलाकों में हुई बारिश, क्या फिर से बढ़ेगी ठंड

Weather Update: मौसम ने ली करवट, इन इलाकों में हुई बारिश, क्या फिर से बढ़ेगी ठंड

News Portal Development Companies In India
Weather Update

 लखनऊ। Weather Update:  पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के कुछ इलाकों में फरवरी के पहले हफ्ते में बारिश हो रही है। इसी कड़ी में यहां दिल्ली-एनसीआर में भी सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के कई जिलों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उत्तर भारत के कई राज्यों में मौसम ने करवट ली है। सोमवार शाम से दिल्ली-एनसीआर में काले बादल छाए हुए थे। नतीजतन मंगलवार सुबह यहां हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम ठंडा हो गया। आईएमडी ने आज दिन में भी दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के कई जिलों में बारिश की आशंका जाहिर की है।

इसे भी पढ़ें- UP Weather: यूपी में बदलेगा मौसम, बारिश, कोहरा और वज्रपात का अलर्ट

आज और कल बारिश का अलर्ट  

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आज दोपहर तक न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। यहां दिन भर बादल छाए रहने और बारिश होने की संभावना है। बुधवार को भी यहां बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मुताबिक, मंगलवार को सहारनपुर, मुज्जफरनगर, बिजनौर, मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, बुलंदशहर, मथुरा, अलीगढ़, आगरा, हाथरस, इटावा और फिरोजाबाद में हल्की बारिश हो सकती है। बुधवार को भी इन जिलों में बारिश होने के आसार हैं।

हरियाणा में बारिश के आसार 

मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा के 14 जिलों में भी बारिश होने के आसार बने हैं। इनमें भिवानी, जींद, करनाल, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और मेवात शामिल हैं। पंजाब के कई जिलों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम में आये इस बदलाव से ठंड ने भी इजाफा हुआ है।

पहाड़ी इलाकों में भी बदला मौसम

उत्तर भारत के मैदानी इलाकों के साथ ही पहाड़ी राज्यों में मौसम का बदला हुआ मिजाज देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों  में बर्फबारी के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में बारिश और कोहरे होने से ठंड में कोई खास इजाफा नहीं होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में सिर्फ 1 या 2 डिग्री सेल्सियस की कमी या बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।

 

इसे भी पढ़ें- Weather Reports: अभी और परेशान करेगा कोहरा और बारिश, बढ़ेगी ठंड

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?