
कई एयरबेस नष्ट


पाकिस्तान ने टेके घुटने

रिपोर्ट के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के बाद जब पाकिस्तान ने भारत के कई शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की, तो भारत ने भी जवाबी कार्रवाई की और पड़ोसी मुल्क के शोरकोट में रफीकी एयरबेस, सुक्कुर एयरबेस, सियालकोट एयरबेस, चकलाला में नूर खान एयरबेस, चकवाल में मुरीद एयरबेस, पसरूर एयरबेस, चुनियन एयरबेस, सरगोधा एयरबेस, स्कार्दू, भोलारी और जैकोबाबाद सैन्य प्रतिष्ठानों और हवाई अड्डों पर मिसाइल अटैक किया और भारी तबाही मचाई। भारतीय सेना की आक्रामक कार्रवाई से पाकिस्तान दहशत में आ गया और मात्र 24 घंटे में ही घुटने टेकने लगा।
मैक्सार लैब ने जारी कीं सैटेलाइट तस्वीरें

भारतीय वायुसेना के हमले के बाद अमेरिका की मैक्सार लैब से अब कुछ सैटेलाइट तस्वीरों जारी की गई हैं, जो जैकोबाबाद के शाहबाज एयरबेस की हैं। इन तस्वीरों में जैकोबाबाद में मची तबाही का मंजर साफ़ देखा जा सकता है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से ये भी बताया गया है कि, एलओसी पर भी भारतीय सेना की जवाबी कार्रवाई में कई आतंकी बंकर और पाकिस्तानी सेना के ठिकाने नेस्तनाबूद कर दिए गये हैं। भारतीय सैन्य कमांडरों ने भी दावा किया था कि, भारी गोलीबारी में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के 35-40 जवान मार गिराए गये हैं।
भारत ने ‘अताशे’ को दी जानकारी

भारतीय सेना ने सोमवार 12 मई को पाकिस्तानी एयरबेस और पाकिस्तानी वायुसेना के विभिन्न ठिकानों पर हमले की तस्वीरें जारी की थीं, जिसमें पाकिस्तान में मची तबाही को साफ़ देखा जा सकता है। इसके अलावा भारतीय सेना ने पाकिस्तान के मिसाइल और ड्रोन हमलों को आसमान में ही मार गिराने से जुड़ी तस्वीरें भी जारी की हैं।

मंगलवार 13 मई को भारत की रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा ने 70 देशों की विदेश सेवा ‘अताशे’ को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के सफल संचालन से अवगत कराया। भारत ने इन देशों को पाकिस्तान पर हमले से जुड़ी हर डिटेल दी। राणा ने बताया कि, कैसे भारत ने अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए सटीक ऑपरेशन को अंजाम दिया और दुश्मन को धूल चटाई।
इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का भारत ने किया खंडन, कहा- ‘किराना हिल्स पर नहीं किया गया हमला’









Users Today : 8

