Home » खेल » IND vs ENG 2025: श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट, इंग्लैंड दौरे पर टीम में नहीं मिलेगी जगह

IND vs ENG 2025: श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा अपडेट, इंग्लैंड दौरे पर टीम में नहीं मिलेगी जगह

News Portal Development Companies In India
IND vs ENG 2025:

मुबंई। IND vs ENG 2025: आज से करीब एक महीने बाद भारत-इंग्लैंड के बीच पांच दिवसीय टेस्ट सीरिज शुरू होने वाली है। इस सीरिज को खेलने के लिए भारतीय टीम आगामी  20 जून से इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी। इस सीरिज के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां तेज कर दी हैं। वहीं, इस बात की भी चर्चा शुरू हो गई है कि, टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी जाएगी?

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG Test Series: कब पूरा होगा इंग्लैंड में टेस्ट सीरिज जीतने का भारत का सपना, इतने साल पहले मिली थी जीत

किसे मिलेगी रोहित-विराट की जगह

IND vs ENG

दरअसल, विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह से ओपनिंग और चौथे नबंर के बल्लेबाज की जगह खाली हो गई है। अब इस जगह को कौन सा खिलाड़ी भरेगा ये फैसला बाद में लिया जायेगा। फ़िलहाल एक मीडिया रिपोर्ट में श्रेयस अय्यर को लेकर बड़ा खुलासा किया गया है।

टीम में जगह मिलना मुश्किल

रिपोर्ट में कहा गया है कि, काफी संभावना है कि श्रेयस अय्यर इस सीरिज का हिस्सा नहीं होंगे। बीसीसीआई उन्हें इंग्लैंड दौरे पर ले जाने के मूड में नहीं हैं। मीडिया रिपोर्ट में ये खबर- बीसीसीआई के एक सूत्र का हवाला देकर छापी गई है। सूत्र का कहना है कि, अगर भारतीय टीम घरेलू सीरीज खेल रही होती, तो अय्यर को टीम में जरूर शामिल किया जाता, लेकिन विदेशी दौरे पर उन्हें टीम इंडिया में जगह मिलना मुश्किल है।

रेड बॉल पर प्रैक्टिस की जरूरत

IND vs ENG

इसी सूत्र का ये भी कहना है कि, बीसीसीआई में श्रेयस अय्यर को लेकर अभी ये धारणा है कि उन्हें अपने रेड बॉल गेम पर थोड़ा और काम करने की जरूरत है। अय्यर सफेद गेंद के मैचों में तो बेहतर कर रहे हैं, लेकिन रेड बॉल पर उन्हें अभी और प्रैक्टिस क जरूरत है। बता दें कि, श्रेयस चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी थे।

आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं श्रेयस

IND vs ENG

सूत्र का ये भी कहना है कि, शॉर्ट गेंद ही एकमात्र चुनौती नहीं है, इंग्लैंड में गेंद में स्विंग और मूवमेंट भी देखने को मिलती है। ऐसे में गेंद को छोड़ने की कला में महारत हासिल करना आवश्यक है, जिसे अय्यर को अभी सीखने की जरूरत है। इसी रिपोर्ट बीसीसीआई के एक अन्य अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि, “श्रेयस अय्यर प्राकृतिक रूप से आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं। वे जल्दी रन बनाने का प्रयास करते हैं। यही वजह है कि गेंद को हिट करने और ना करने के बीच फैसला लेना उनके लिए मुश्किल हो सकता है। इस वजह से श्रेयस को इग्लैंड दौरे पर ले जाने से पीछे हट सकता है बीसीसीआई।

 

इसे भी पढ़ें- IND vs ENG: रोहित के शेरों ने NSM में बरपाया कहर, इंग्लैंड को दिया 357 रनों का लक्ष्य

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?