Home » राष्ट्रीय » Operation Sindoor: पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, छिपने की भी नहीं मिलेगी जगह- DG आर्मी

Operation Sindoor: पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में, छिपने की भी नहीं मिलेगी जगह- DG आर्मी

News Portal Development Companies In India
Operation Sindoor

नई दिल्ली। Operation Sindoor: भारतीय सेना के एयर डिफेंस डायरेक्टर जनरल लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत की सैन्य क्षमताओं पर बड़ा बयान दिया है। इवान ने कहा है कि, भारत पाकिस्तान पर सटीक हमला करने की ताकत रखता है, चाहे वह रावलपिंडी हो, खैबर पख्तूनख्वा हो या कोई और इलाका, भारत की पहुंच पाकिस्तान के कोने-कोने तक है।

इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor Photos: सामने आईं ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ की तस्वीरें, दिखा- तबाह हुआ पाकिस्तान

आतंकी ठिकानों पर किया सटीक हमला

Operation Sindoor

लेफ्टिनेंट जनरल सुमेर इवान डी कुन्हा ने कहा, पूरा का पूरा पाकिस्तान हमारी रेंज में है। अगर पाकिस्तानी सेना अपना हेडक्वार्टर रावलपिंडी से केपीके में शिफ्ट भी कर लेती है, तो भी उन्हें छिपने के लिए गहरा गड्ढा तलाशना पड़ेगा। बता दें कि, पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारतीय सेना ने 6-7 मई की मध्यरात्रि को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी एयरबेस और आतंकी ठिकानों पर सटीक हमला किया था और उन्हें नेस्तनाबूद कर दिया था।

प्रभावी ढंग से इस्तेमाल किए गए हथियार

Operation Sindoor

इस ऑपरेशन में सेना ने लोइटरिंग म्यूनिशन, लंबी दूरी के ड्रोन और गाइडेड हथियारों का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल कर पाकिस्तान और पीओके में स्थित लश्कर ए तैयबा और जैश ए मोहम्मद के मुख्यालय, घुसपैठ चौकियां और नियंत्रण कक्ष समेत नौ आतंकी शिविर नष्ट कर दिए थे। इस ऑपरेशन में 100 से अधिक आतंकवादियों को भी मार गिराया गया था। इनमें भारत में वांछित कुछ आतंकवादी भी शामिल थे।

‘शिशुपाल सिद्धांत’ अपना रही भारतीय सेना

लेफ्टिनेंट जनरल डी’कुन्हा का कहना है कि, भारत की सैन्य सोच में काफी परिवर्तन आया है। अब भारत सिर्फ “बर्दाश्त” नहीं करता, बल्कि सही समय पर सटीक जवाब देने की भी नीति अपनाता है। उन्होंने, इसे शिशुपाल सिद्धांत कहा। ‘शिशुपाल सिद्धांत’ को लेकर बात करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल ने कहा, जब तक सीमा पार नहीं की जाती, हम बर्दाश्त करते हैं, लेकिन जैसे ही रेखा पार की जाती है या उसकी कोशिश की जाती है, हम निर्णायक कार्रवाई करते हैं।

भारत ने दुनिया को दिया संदेश

Operation Sindoor

उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ लांच कर भारत ने दुनिया को साफ संदेश दिया है कि, भारत अब आतंकवाद के खिलाफ रक्षात्मक नहीं, बल्कि आक्रामक रुख अपनाता है। उन्होंने कहा, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारत की स्वदेशी तकनीक और सैन्य शाखाओं के बीच काफी बेहतर तालमेल देखने को मिला। भारतीय सेना के ड्रोन डिटेक्शन और इंटरसेप्शन सिस्टम ने दुश्मन के UAVs को बेअसर कर दिया।

अपनों को सुरक्षित रखा

वहीं, लंबी दूरी की सटीक मिसाइलों ने बिना आम नागिरक को नुकसान पहुंचाए आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। एकीकृत कमान ढांचे के तहत वायुसेना, थलसेना और खुफिया एजेंसियों ने समन्वित तरीके से काम किया। डी’ कुन्हा ने कहा, हमने न सिर्फ सीमाओं की रक्षा की, बल्कि छावनी, नागरिक क्षेत्रों और अपने सैनिकों के परिवारों को भी किसी तरह का नुकसान नहीं होने दिया और यही हमारी असली जीत है।

 

इसे भी पढ़ें- Operation Sindoor: आदमपुर एयरबेस पहुंचे PM मोदी, जवानों से की मुलाकात, उजागर हुआ पाक का झूठ

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?