
नई दिल्ली। IPL Playoff Status: आईपीएल 2025 अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है। प्लेऑफ की जंग दिलचस्प हो गई है। अब तक तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं, जबकि पांच टीमें प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स भी सनराइजर्स हैदराबाद से हारकर इस रेस से बाहर हो गई। अब चौथे स्थान के लिए सिर्फ दो टीमें मुकाबला कर रही हैं। ये दो टीमें हैं मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस डेट को होगी आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी, पहले दिन भिड़ेगीं ये टीमें
21 मई को होगा वर्चुअल नॉकआउट मुकाबला

अब 21 मई को मुंबई और दिल्ली के बीच होने वाला मुकाबला वर्चुअल नॉकआउट होगा। अगर दिल्ली की टीम इस मैच में हार जाती है, तो वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी। उसके लिए जीत ही एकमात्र विकल्प होगा। इससे पहले रविवार को डबल हेडर ने तीन टीमों के लिए प्लेऑफ का रास्ता साफ कर दिया। गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। हालांकि, प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों की स्थिति फिलहाल तय नहीं है और यह कुछ और मैचों के बाद तय होगा।

ये टीमें हुईं बाहर
लखनऊ के अलावा प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली टीमों में राजस्थान रॉयल्स,सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं। आइए जानते हैं मुंबई और दिल्ली के लिए प्लेऑफ के समीकरण क्या हैं।
बारिश से धुला मैच
17 मई को आरसीबी का कोलकाता के खिलाफ मैच बारिश के कारण धुल गया था। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला। इससे बेंगलुरु के 12 मैचों में 17 अंक रह गए। इसके बाद रविवार को गुजरात ने दिल्ली को और पंजाब ने राजस्थान को हराकर दो-दो अंक बटोरे। इससे गुजरात के 12 मैचों में 18 और पंजाब के 12 मैचों में 17 अंक रह गए। इन तीनों टीमों के अभी दो-दो मैच और बचे हैं। ऐसे में ये टीमें भी 20 अंकों का आंकड़ा पार कर सकती हैं। अन्य टीमों में केवल मुंबई ही 17 अंक के पार पहुंच सकती है।
इसे भी पढ़ें- MS Dhoni: धोनी के लिए IPL 2025 के नियम में हुए बदलाव पर सुनील गवास्कर ने जताई चिंता
तीसरी बार प्लेऑफ़ में पहुंची पंजाब किंग्स

दिल्ली अधिकतम 17 अंक तक पहुंच सकती है, जबकि लखनऊ की अधिकतम सीमा 16 अंक है। इस स्थिति में आरसीबी और पंजाब पहले ही क्वालीफाई कर चुकी हैं। बेंगलुरु ने पिछले छह सीज़नों में पांचवीं बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, जबकि गुजरात ने पिछले चार सीज़नों में तीसरी बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। हालांकि, पंजाब के लिए यह बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि टीम ने 11 साल में पहली बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है। टीम कुल मिलाकर तीसरी बार प्लेऑफ में पहुंची है। श्रेयस आईपीएल में तीन अलग-अलग टीमों को प्लेऑफ में पहुंचाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं। पंजाब के अलावा, उन्होंने दिल्ली (2019, 2020) और 2024 में कोलकाता के कप्तान के रूप में भी प्लेऑफ में जगह बनाई है।
मुंबई भी पहुंच सकती है प्लेऑफ़ में

मुंबई की टीम के पास दो मैच बाकी हैं। उसे 21 मई को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स और 26 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है। इन दोनों मैचों में जीत मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचा देगी। इसके अलावा, यदि मुंबई दिल्ली के खिलाफ जीत हासिल करती है, तो भी वह प्लेऑफ में जगह बना लेगी। अगर मुंबई की टीम दिल्ली को हरा देती है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे। वहीं दिल्ली के पास भी दो मैच बचे हैं।
खत्म हो जाएगा दिल्ली का सफर
हालांकि, मुंबई से हारने के बाद उसका सफर खत्म हो जाएगा। अगर वह आखिरी मैच जीत भी जाती है, तो भी उसके 15 अंक ही रहेंगे और टीम मुंबई की बराबरी नहीं कर पाएगी। दिल्ली पर जीत के बाद अगर मुंबई की टीम अपने आखिरी मैच में पंजाब से हार भी जाती है, तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। दिल्ली से हार मुंबई के समीकरण बिगाड़ सकती है, फिर उसे पंजाब के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, साथ ही यह भी यकीन दिलाना होगा कि, दिल्ली अपने आखिरी मैच में पंजाब के खिलाफ न जीते। इस स्थिति में मुंबई के पास 16 और दिल्ली के पास 15 अंक रह जाएंगे और मुंबई की टीम क्वालीफाई कर जाएगी।
टॉप चार से बाहर हुई दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली ने इस सीजन में अपने अभियान की शुरुआत बेहद शानदार तरीके से की थी। टीम ने लगातार चार मैचों में जीत दर्ज की। सीजन के अधिकतर समय यह टीम टॉप पांच में बनी रही। हालांकि, पिछले आठ मैचों में से पांच में हार ने उसे टॉप चार से बाहर कर दिया है और टीम बाहर होने की कगार पर है। टीम के पास अब मिशेल स्टार्क भी नहीं हैं।
21 मई को वानखेड़े, 24 मई को जयपुर में होगा मुकाबला
दिल्ली को प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने के लिए अपने दोनों मैच हर हाल में जीतने होंगे। हार से उसका सफर खत्म हो सकता है। एक तरह से यह टीम मुंबई के खिलाफ नॉकआउट मुकाबला खेलेगी। हार से उसका सफर खत्म हो जाएगा, जबकि जीत से उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी। दिल्ली की टीम अधिकतम 17 अंकों तक पहुंच सकती है, लेकिन इसके लिए उसे दोनों मैच जीतने होंगे। दिल्ली को अब 21 मई को वानखेड़े में मुंबई इंडियंस और 24 मई को जयपुर में पंजाब किंग्स से भिड़ना है।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025: इस डेट से शुरू होगा आईपीएल, BCCI ने किया ऐलान









Users Today : 18

