
लखनऊ। Jitesh Sharma RCB: आईपीएल का 18वां सीजन इन दिनों अपने पूरे शबाब पर है। कई टीमें प्लेऑफ़ के जगह बना चुकी हैं और वे टॉप 2 में जगह बनाने की जद्दोजहद कर रही हैं। इस लीग में कई ऐसे नये खिलाड़ियों के नाम सामने आये जिन्होंने खुद को साबित किया है और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। कल यानी 27 मई को खेले गये आखिरी ग्रुप स्टेज मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की भिड़ंत हुई थी। ये मुकाबला आरसीबी के लिए बेहद अहम था।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 LSG vs GT: पूरन और एडेन की विस्फोटक पारी के आगे लाचार हुआ लखनऊ, 6 विकेट से हारा
18.4 ओवर में हासिल की जीत

अगर उसे टॉप-2 में जगह पक्की करनी थी और प्लेऑफ का पहला क्वालीफायर खेलना था तो उसे हर हाल में यह मैच जीतना था, लेकिन लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत के शतक ने एलएसजी को बेहद मजबूत स्थिति में कर दिया था। लखनऊ सुपर जायंट्स का कुल स्कोर 227 था। इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही। आरसीबी ने मात्र 90 रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिए थे, पिच पर जितेश शर्मा आए और उन्होंने पारी को ऐसे संभाला की टीम ने 18.4 ओवर में ही जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। जितेश चोटिल रजत पाटीदार की जगह आरसीबी की कप्तानी का जिम्मा भी संभाल रहे थे।
स्टैंड बाय पर थे जितेश
वैसे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पिछले 18 साल से खेले जा रहे आईपीएल के इतिहास में अपने कप्तान के दम पर कई बार जीत हासिल की है, लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी स्टैंडबाय कप्तान ने टीम को इतनी शानदार जीत दिलाई है। जी हां आरसीबी को ये यादगार जीत दिलाने वाले जितेश को टीम के स्टैंड बाय पर रखा गया था और टीम के कप्तान रजत पाटीदार के चोटिल होने पर उन्हें मैदान में उतारा गया था।
इकाना में हुआ मैच

किसी ने भी नहीं सोचा रहा होगा कि, लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला गया इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 70वां और पहले चरण का आखिरी मैच इतना रोमांचक होगा। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर में तीन विकेट गवांकर 227 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान कप्तान ऋषभ पंत ने शतकीय पारी खेली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। हालांकि, इससे पहले पूरे सीजन में पन्त कुछ कमाल नहीं कर पाए थे, जिससे उन्हें बार-बार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी मैच उन्होंने 61 गेंदों पर 118 रनों की शानदार पारी खेली और खुद को साबित कर दिया। बता दें कि, आगामी 20 जून से होने वाली भारत-इंग्लैंड सीरिज में ऋषभ पंत को उपकप्तान बनाया गया है।
इसे भी पढ़ें- IPL 2025 Points Table: टेबल पॉइंट में बड़ा उलट-फेर, जानें कौन है शीर्ष पर
विराट ने लगाया अर्धशतक

एलएसजी के 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने लड़खड़ाई हुई शुरुआत की। उसका पहला विकेट 61 रन पर ही गिर गया। इसके बाद मैदान पर आये दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने सीजन का आठवां अर्धशतक लगाकर पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन विलि रो’ओर्के ने दो लगातार गेंदों पर 90 के स्कोर पर रजत पाटीदार और लियाम लिविंगस्टोन को आउट करके फिर से लखनऊ को संभाल लिया। इस दौरान मयंक अग्रवाल पिच पर अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें एक अच्छे साथ की जरूरत थी, तभी रजत पाटीदार की जगह टीम की कप्तानी कर रहे विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा उनका साथ देने के लिए पिच पर आए।
35 गेंदों में बनाये 85 रन
जितेश ने ऐसी धुआंधार बल्लेबाजी की, कि दूसरी तरफ क्रीज पर खड़े मयंक देखते ही रह गये। जितेश ने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया। इसके बाद उनकी पारी की रफ्तार इतनी तेज हो गई और मात्र 33 गेंदों में 85 रन बनाकर नाबाद रहे। जितेश की इस धुआंधार बल्लेबाजी की बदौलत आरसीबी ने 18.4 ओवर में मैच जीत लिया। जितेश ने अपनी 51 मिनट की इस पारी में 6 छक्के और 8 चौके जड़े। यह ऐसी पारी थी कि उनसे पहले से क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे मयंक अग्रवाल 23 गेंदों में 41 रन बनाकर दूसरे छोर पर खड़े ही रह गए।
आरसीबी ने जीते सातों मैच

जितेश शर्मा ने अपनी पारी से आईपीएल में इतिहास रच दिया। आज से पहले आईपीएल में किसी ने भी ऐसी धुआंधार पारी नहीं खेली थी। दरअसल, हर सीजन में एक टीम को अपने होम ग्राउंड से बाहर दूसरी टीम के ग्राउंड पर 7 मैच खेलने होते हैं। इससे पहले दूसरी टीम के ग्राउंड पर खेलते हुए एक टीम ने एक सीजन में अधिकतम 6 मैच जीते थे। आरसीबी भी इस बार घर से बाहर 6 मैच जीत चुकी थी, लेकिन ऐसा पहली बार है कि, किसी टीम ने अपने घर के बाहर खेले गये सभी सातों मैच जीत लिए हों। इसका सारा क्रेडिट जितेश को जाता है। इतना ही नहीं इस मैच की जीत के साथ ही रायल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने प्लेऑफ के टॉप-2 में भी जगह बना ली है।
2022 में किया आईपीएल में डब्यू
दाएं हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर जितेश शर्मा का जन्म महाराष्ट्र के अमरवती जिले में 22 अक्टूबर 1993 को हुआ था। 2015 में अपना पहला पहला क्लास मैच खेलने वाले जितेश घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं। आईपीएल में उनका पदार्पण 2022 में हुआ था। वे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के लिए भी खेल चुके हैं।
इस ऐतिहासिक पारी के बाद जितेश शर्मा ने एक ऐसा खुलासा भी किया जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बिल्कुल वैसा ही खेला जैसा उनके गुरु और मेंटर उन्हें सिखा रहे थे। बता दें कि, जिस व्यक्ति को वह अपना गुरु और बड़ा भाई मानते हैं, वह कोई और नहीं बल्कि आरसीबी के बल्लेबाजी कोच और पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर दिनेश कार्तिक हैं।
इसे भी पढ़ें- DC vs MI: अक्षर ने बल्लेबाजों के सिर पर फोड़ा हार का ठीकरा, कहा- ‘इस मैच को भूलना होगा’









Users Today : 18

