Home » क्राइम » Raja Raghuvanshi Murder Case: 14 दिन तक बंद कमरे में रही सोनम, छिप कर मिलने आता था राज

Raja Raghuvanshi Murder Case: 14 दिन तक बंद कमरे में रही सोनम, छिप कर मिलने आता था राज

News Portal Development Companies In India
Raja Raghuvanshi Murder Case

इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी हत्याकांड के सभी आरोपी इस समय मेघालय पुलिस की गिरफ्त में हैं। राज के साथ हुए क्रास एक्जामिनेशन में सोनम ने अपना गुनाह कबूल लिया है कि, राजा की हत्या की साजिश उसी ने रची थी। इसके लिए सोनम ने राज कुशवाहा को पचास हजार रुपए भी दिए थे और कहा था कि, वह अपने  साथियों आनंद कुर्मी, विशाल सिंह और आकाश राजपूत के साथ मेघालय जाने का बन्दोबस्त कर लें। सोनम में उन्हें ये भी कहा था, वे लोग शिलांग में राजा पर हमेशा नजर बनाये रखें।

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई का दावा, सोनम ने मां को दी थी चेतावनी, शादी हुई तो अंजाम अच्छा नहीं होगा, लेकिन…

एक महीने पहले किराये पर लिया था कमरा

Raja Raghuvanshi Murder Case

पूछताछ में सोनम ने ये भी बताया कि, मेघालय में पति राजा की हत्या को अंजाम देने के बाद वह इंदौर वापस आई थी और एक किराये के फ़्लैट में 14 दिन तक रही थी। इस दौरान राज कुशवाहा उससे छिप छिपाकर मिलने आता था। सोनम ने ये भी बताया कि, उसे अंदाजा था कि राजा की हत्या के बाद उसे लंबे से तक अंडर ग्राउंड रहना  होगा। यही वजह है कि उसने एक महीने पहले ही कमरा किराये पर ले लिया था।

टीवी पर लेती रही हर अपडेट

सोनम ने बताया कि वह जब तक किराये के कमरे में रही, टीवी पर राजा से जुड़ी हर खबर की अपडेट लेती रही। इधर, राज कुशवाहा ने राशन समेत जरूरत का सारा सामान किसी और के नाम से ऑनलाइन आर्डर कर सोनम के फ़्लैट पर भिजवा दिया था। वहीं, सोनम ने छिपने के दौरान कोई भी ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं किया क्योंकि उसे पता था कि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से वह पकड़ी जा सकती है। अपने खर्चे के लिए सोनम ने अपने साथ नौ लाख रुपये कैश रखा था।

राज देर से पहुंचता था ऑफिस

Raja Raghuvanshi Murder Case

सोनम से मिलने के चक्कर में राज को कई बार उसके पिता की प्लाईवुड की फैक्ट्री ‘जहां वह नौकरी करता था’ जाने में देर हो जाती थी। ये बात जब सोनम में भाई को पता चली, तो उन्होंने फोन पर राज से देर से आने का कारण पूछा, क्योंकि उस दौरान गोविन्द अपनी बहन सोनम और बहनोई राजा रघुवंशी की तलाश में शिलांग में थे।

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम का राज से वादा …जब मैं विधवा हो जाऊंगी…तो पापा हमारी शादी के लिए मान जाएंगे

रामपुर जाने के लिए निकली थी 

आरोपियों में हुई पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि, इंदौर में किराये के फ़्लैट में रहने के बाद सोनम राज कुशवाहा के मूल घर उत्तर प्रदेश के रामपुर जाने के लिए निकली क्योंकि पुलिस को सोनम के इंदौर में रहने और राजा के हत्याकांड में शामिल होने की भनक लग गई थी और उसे कुछ सबूत भी मिल गये थे। दरअसल, राज कुशवाहा रामपुर के किसी गांव का रहने वाला है। इसी बीच 8 जून को उसे पता चला कि, उसके साथियों को अरेस्ट कर लिया गया है, तो वह रात करीब एक से डेढ़ बजे के बीच गाजीपुर पहुंची और लूट की फर्जी कहानी गढ़ कर पुलिस को सुनाई।

राज के साथ शेयर करती रही लोकेशन

Raja Raghuvanshi Murder Case

पुलिस ने बताया, सोनम जब राजा रघुवंशी के साथ हनीमून के लिए मेघालय गई थी, तब भी वह लगातार राज कुशवाहा के साथ संपर्क में थी। वह अपनी हर लोकेशन राज के साथ शेयर कर रही थी, ताकि हत्या की सुपारी लिए युवक उसके आसपास रह सके। राज से चैटिंग करने के लिए उसने अपने मोबाइल में कई अलग-अलग एप डाउनलोड किये थे, जिससे राजा को उसकी और राज कुशवाहा की बातचीत की खबर न मिल सके।

शादी के 11 दिन पहले रची थी साजिश

पुलिस के मुताबिक सोनम और राज ने शादी के 11 दिन पहले ही राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रच ली थी। इसके लिए सोनम ने लूट की फर्जी कहानी सुनाने और इंदौर किराये पर कमरा लेने का प्लान पहले ही सेट कर लिया था।

 

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuwanshi Murder Case: शख्स ने कैमरे के सामने एक आरोपी को जड़ा थप्पड़, देखें वीडियो

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?