
Dipika Kakar Surgery: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम को लिवर कैंसर था, जिसकी सर्जरी हाल में हुई है। इस दौरान उन्हें 11 दिन तक अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। दीपिका की सर्जरी 14 घंटे तक चली थी। इस दौरान दीपिका को कई रातें दर्द में बितानी पड़ी। दीपिका का पूरा परिवार इस मुश्किल वक्त में उनके साथ मजबूती से खड़ा रहा। वहीं, उनके पति शोएब इब्राहिम ने भी एक पल के लिए उनका साथ छोड़ा।
इसे भी पढ़ें- Deepika Kakkar: दीपिका कक्कड़ को हुई ये खतरनाक बीमारी, शोएब बोले- प्लीज दुआ कीजिए...
गर्दन पर दिखे निशान

दीपिका अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर वापस आ गई हैं। घर पर भी उनका खूब ख्याल रखा जा रहा है। ऑपरेशन के 12 दिन बाद उन्होंने अपने बालों में शैंपू किया और गर्दन पर निशान भी दिखाए। दरअसल, दीपिका की गर्दन पर कई निशान हैं। एक्ट्रेस ने कहा, ‘अब मैं ठीक हूं, मैंने 12 दिनों बाद अपने बालों में शैंपू किया है। अब मैं बेहतर फील कर रही हूं।’ दीपिका और शोएब ने एक वीडियो शेयर कर अपने सफर के बारे में बताया।
ठीक होने में लगेगा वक्त
सर्जरी के बाद दीपिका रिकवर कर रही हैं। हालांकि, उन्हें पूरी तरह से ठीक होने में वक्त लगेगा। हाल ही में शोएब ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वे दीपिका के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो में शोएब बता रहे हैं कि, वे दीपिका को चेकअप के लिए डॉक्टर के पास ले जा रहे हैं। वीडियो में दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं।
बेटे के लिए लिया एक्टिंग से ब्रेक

बता दें कि, दीपिका और शोएब इब्राहिम ने 2018 में शादी की थी और दोनों अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश भी हैं। दोनों हर अच्छे-बुरे वक्त में एक-दूसरे के साथ रहते हैं। दीपिका और शोएब एक बच्चे के माता-पिता हैं। दीपिका और शोएब के बेटे का नाम रुहान है। रुहान के पालन पोषण के लिए दीपिका ने एक्टिंग से ब्रेक लिया था।
इसे भी पढ़ें- Dipika Kakar Health: शोएब ने शेयर की दीपिका की हेल्थ अपडेट, बताया- जल्द होगी सर्जरी









Users Today : 12

