Home » क्राइम » Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई का दावा, किसी को बचा रही सोनम, राज अकेला नहीं है मास्टरमाइंड

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा के भाई का दावा, किसी को बचा रही सोनम, राज अकेला नहीं है मास्टरमाइंड

News Portal Development Companies In India
Raja Raghuvanshi Murder Case

इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case:  राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम ने आठ दिन की रिमांड में पुलिस को ये नहीं बताया कि, आखिर उसने राजा रघुवंशी की हत्या क्यों की, जिससे उसकी रिमांड दो दिन क लिए और बढ़ा दी गई है। ऐसे में राजा के भाई सचिन ने सवाल उठाया है कि, जब सोनम ने आठ दिन में पुलिस को कुछ नहीं बताया, तो वह दो दिन में क्या बताएगी। सचिन ने कहा- मैं मांग कर रहा हूं कि, सोनम का नारकोटिक्स कराया जाए, ताकि केस की पूरी गुत्थी सुलझ सके और ये पता चल सके कि, इस हत्याकांड के पीछे असल में कौन है और सोनम किसे बचा रही है।

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के 3 फोन खोलेंगे राज, सामने आया एक और शख्स का नाम

दो दिन बढ़ाई गई रिमांड

Raja Raghuvanshi Murder Case

दरअसल, सचिन का कहना है कि, सोनम ने किसी के कहने पर राजा रघुवंशी से शादी की थी और उसी के कहने पर उसकी हत्या की है। इसके लिए सोनम को काफी पैसे मिले हैं। सचिन ने कहा, सोनम की आठ दिन की रिमांड पूरी हो गई और उसने पुलिस को सिर्फ गुमराह किया है। पुलिस उससे ये तक नहीं उगलवा सकी कि उसने राजा रघुवंशी को क्यों मारा। सचिन के कहा, जब उसने आठ दिन में कुछ नहीं बताया, तो दो दिन में क्या बताएगी। यही वजह है कि मेरी सरकार से मांग है कि उसका नारकोटिक्स किया जाना चाहिए।

राजा के भाई ने उठाए सवाल 

Raja Raghuvanshi Murder Case

सचिन ने आशंका जताई कि, इस केस में और भी लोग इन्वाल्व हैं, सोनम अकेले पुलिस को इतना गुमराह नहीं कर सकती है। वह जरूर किसी को बचा रही है। नारकोटिक्स होगा, तो सब कुछ पता चल जायेगा। सचिन में कहा,राजा की हत्या की वजह सामने आनी चाहिए। ये भी पता चलना चाहिए कि, जब राज कुशवाहा के साथ वह रिलेशनशिप में थी, तो उसने राजा से शादी क्यों की, क्या उसकी शादी जबरदस्ती करवाई गई या किसी के कहने पर पैसे की लालच में उसने ये शादी की। आखिर उसके पास इतना पैसा कहां से आया।

नार्को टेस्ट की मांग

सचिन ने कहा, ये सब नारकोटिक्स में पता चल जायेगा। इधर, राजा की मां उमा ने उम्मीद जताई है कि, सोनम दो दिन में कुछ न कुछ जरूर बताएगी। वह ज्यादा समय तक पुलिस को गुमराह नहीं कर सकती। उसे इस हत्याकांड का पूरा सच बताना ही होगा। जब तक वह राजा की हत्या की वजह न बता दें, तब उसे हिरासत में ही रखना चाहिए।

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: नेपाल भागने की फिराक में थी शातिर सोनम, बनाया था पूरा रूट प्लान

DGP के बयान ने संदेह को किया पुख्ता 

बता दें कि, राजा के परिवार वालों को शक है कि सोनम के पापा की प्लाईवुड की फैक्ट्री में काम करने वाला एक मामूली सा कर्मचारी राज कुशवाहा अकेले इस हत्याकांड का मास्टर माइंड नहीं हो सकता है।  इसके पीछे कोई और है, जिसका नाम सामने आना जरूरी है। उधर, मेघालय पुलिस महानिदेशक (DGP) इदाशीशा नोंगरांग का भी बयान आया है कि, राजा रघुवंशी की हत्या सिर्फ लव ट्रायंगल में नहीं हुई है।  इसके पीछे कोई और बड़ी वजह हो सकती है।

कहा- हमारे पास पर्याप्त सबूत

Raja Raghuvanshi Murder Case

उन्होंने कहा, पुलिस प्रेम त्रिकोण के साथ ही अन्य पहुलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। डीजीपी का कहना है कि, ये बात बिलकुल भी सामान्य नहीं है कि, शादी के महज कुछ दिन बाद ही सोनम ने अपने पति से इतनी बड़ी दुश्मनी पाल ली कि, उसकी हत्या कर दी। हम हत्याकांड के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, हमारे पास सोनम के खिलाफ पर्याप्त सबूत भी है।

सोनम के भाई बोले-  हम हर जांच से गुजरने को तैयार

मालूम हो कि, राजा रघुवंशी के परिवार वालों ने कुछ दिन पहले भी नारकोटिक्स कराने की मांग की थी, जिस पर सोनम के भाई गोविन्द ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि, अगर किसी को संदेह है तो हम हर तरह की जांच को गुजरने को तैयार हैं, हमने कोई पाप नहीं किया है और हम अभी भी हर जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें- Raja Raghuvanshi Murder Case: 14 दिन तक बंद कमरे में रही सोनम, छिप कर मिलने आता था राज

Leave a Comment

Modi 3.0 के पहले आम बजट से मिडिल क्लास को मिलेगी राहत?