
Malik’s Song Released: राजकुमार राव की फिल्म ‘मालिक’ जल्द ही थियेटर्स में रिलीज होने वाली है। फिल्म में राव के साथ मुख्य भूमिका में मिस वर्ल्ड रह चुकीं मानुषी छिल्लर नजर आएंगी। इस फिल्म का ये दूसरा गाना रिलीज हुआ है। इसके बोल हैं ‘दिल थाम के’ इस गाने में हुमा कुरैशी जबर्दस्त अदाएं बिखेरती हुई नजर आ रही हैं। उनकी हर अदा पर दर्शक मंत्रमुग्ध हए जा रहे हैं और उनके साथ झूमने को मजबूर हो रहे हैं। इससे पहले फिल्म का ‘नामुमकिन’ गाना रिलीज हुआ था, जिसे भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। फिल्म ‘मालिक’ का निर्देशन पुलकित कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Box Office Collection: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ़’ ने उड़ाया गर्दा, ऐसा है ‘केसरी वीर’ और ‘कंपकपी’ का हाल
देखने लायक हैं कुरैशी के ठुमके

‘दिल थाम के’ गाने में हुमा कुरैशी के डांस मूव्स और ठुमके देखने लायक हैं। उनका हर डांस मूव्स फैंस की धड़कनें बढ़ा रहा है। दर्शक उनकी हर एक अदा के दीवाने हुए जा रहे हैं। गाने में राजकुमार राव भी नजर आ रहे हैं। इस गाने को सचिन और जिगर की जोड़ी ने तैयार किया है। गाने के बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं। वहीं, रश्मीत कौर और राणा मजूमदार ने इसे अपने सुरों से सजाया है।
HUMA QURESHI – ‘MAALIK’ SECOND SONG ARRIVES – 11 JULY 2025 RELEASE… After #Naamumkin, Team #Maalik drops the second track from the action-entertainer: #DilThaamKe, featuring #HumaQureshi.
????: https://t.co/Eu92tct7kM#RajkummarRao plays a ruthless gangster in #Maalik… The… pic.twitter.com/uM2sgWbSvA
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 20, 2025
दिखेगा मैसी अवतार
गाने के बारे में बात करते हुए अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा, “इस समय एक साथ कई फिल्मों की शूटिंग चल रही थी, ऐसे में ये गाना मेरे लिए केक पर चेरी की तरह था और डांसिग तो मुझे वैसे भी काफी पसंद है। यही कारण है कि जब जयु ने मुझसे इस बारे ने बात की, तो मैंने उन्हें तुरंत हां कह दिया। हुमा कहती हैं कि, ‘मुझे दिल थाम’ के गाने पर परफॉर्म करके काफी अच्छा लगा। इस गाने के जरिये दर्शक मुझे सुपर मैसी अवतार में देखेंगे।
इस डेट को रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि, ‘मालिक’ का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसे लाखों दर्शक देख चुके हैं। टीजर में मनोरंजक लहजे, बोल्ड अंडरवर्ल्ड सेटिंग और राजकुमार राव के इंटेंस अवतार को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, फ़िल्म में मानुषी छिल्लर के भूमिका में होने से लोग इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पुलकित के निर्देशन में और टिप्स फिल्म्स के बैनर तले कुमार तौरानी और नॉर्दर्न लाइट्स फिल्म्स के जय शेवक्रमणी द्वारा बन रही फिल्म ‘मालिक’ 11 जुलाई को देश भर के थियेटर्स में रिलीज होगी।
इसे भी पढ़ें- Bhool Chook Maaf: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ़’ ने पहले ही दिन तोड़े कई रिकॉर्ड, इतना हुआ कलेक्शन









Users Today : 20

