
India-England Test Series: भारत- इंग्लैंड के बीच पांच दिवसीय टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू हो चुका है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बतौर टेस्ट कप्तान शुभमन गिल अपने पहले मैच में टॉस्क हार गये हैं और बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे हैं।
इसे भी पढ़ें- England Playing 11: 22 जनवरी से शुरू होगी भारत-इंग्लैंड T20 सीरिज, ये है प्लेइंग 11
साईं सुदर्शन ने किया डेब्यू

टॉस हारने के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हम भी अगर टॉस्क जीतते तो पहले गेंदबाजी ही चुनते। पहले सत्र में थोड़ी मुश्किल आ सकती है, लेकिन बाद में बल्लेबाजी करना सही है, सूरज निकल चुका है, ऐसे में बल्लेबाजी करने में ज्यादा मुश्किल नहीं आएगी। हमने अच्छी तैयारी की है, हमने बेकेनहैम में हुए प्रैक्टिस मैच में भी अच्छा प्रदर्शन किया था, हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा फील कर रहे हैं, हम इस टूर्नामेंट में अपना हंड्रेड परसेंट देंगे। इस सीरिज में पूरे आठ साल बाद करुण नायर की वापसी हुई है। वहीं, साई सुदर्शन ने भी अपना डेब्यू किया है। साई तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे। 23 वर्षीय सुदर्शन टेस्ट खेलने वाले 317वें खिलाड़ी हैं।
पुजारा ने सौंपी ऑरेंज कैप

बता दें कि, साईं सुदर्शन ने हाल ही में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटन्स (GT) की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था और 15 मुकाबलों में 54.21 की एवरेज से खेलते हुए 759 रन बनाये थे और ऑरेंज कैप हासिल किया था। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 में अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर और शार्दुल ठाकुर को भी शामिल किया गया है। करुण नायर ने अपना आखिरी टेस्ट मार्च 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उन्हें टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिला।
करुण ने 2027 में खेला था आखिर टेस्ट
2017 से पहले 2016 में मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए नायर में तिहरा शतक जड़ा था। इसके बाद करुण को 2017 में टेस्ट खेलने का मौका मिला। शार्दुल ठाकुर को भी काफी समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट टीम में शामिल होने का मौका मिला है। इससे पहले शार्दुल ने 2023 में अपना आखिरी टेस्ट साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था। शार्दुल को लीड्स टेस्ट के लिए नीतीश कुमार रेड्डी की जगह पर टीम में शामिल किया गया है।
We are set for the series opener ???? ????#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/xAbVDUsUdp
— BCCI (@BCCI) June 20, 2025
लीड्स टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर,जोश टंग.
भारतीय टीम की प्लेइंग 11
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), साई सुदर्शन, करुण नायर, केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा.
इसे भी पढ़ें- India-England Test Series: इंग्लैंड में भारतीय खिलाड़ियों ने बहाया पसीना, जमकर की प्रैक्टिस









Users Today : 20

