
Sitaare Zameen Par Release: फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिये बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान ने पूरे तीन साल बाद पर्दे पर कमबैक किया है। ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कॉमेडी और इमोशंस से भरपूर ये फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में पूरी तरह से कामयाब हो रही है। ओपनिंग डे पर ही फिल्म धांसू कमाई कर रही है।’
इसे भी पढ़ें- Sitaare Zameen Par Trailer: आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को KRK ने बताया बकवास, कहा…
11.70 करोड़ का किया कलेक्शन

सैकनिल्क की रिपोर्ट पर गौर करें, तो आमिर खान अभिनीत इस फिल्म ने रिलीज के दिन ही भारत में 11.70 करोड़ रुपए की कमाई कर ली। इसी के साथ फिल्म ने पहले दिन ही बीते 10 अप्रैल को रिलीज हुई सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ को पछाड़ दिया। सनी देओल की फिल्म ने ओपनिंग पर 9.5 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं अब ‘सितारे जमीन पर’ ने 11.70 करोड़ की कमाई कर ‘जाट’ के इस रिकार्ड को तोड़ दिया।
तीन साल बाद की वापसी
बता दें कि, आमिर खान ने पूरे तीन साल बाद इस फिल्म के जरिये इंडस्ट्री में वापसी की है। इसी पहले वे साल 2022 में ‘लाल सिंह चड्ढा’ में नजर आये थे। हालांकि ये फिल्म बाक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी। अब ‘सितारे जमीन पर’ से एक्टर को काफी उम्मीदें हैं। ये फिल्म उनकी साल 2007 में आई फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है।
ये कलाकार आएंगे नजर

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आर एस प्रसन्ना ने किया है। फिल्म में आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका में जेनेलिया देशमुख नजर आ रही हैं। इसके अलावा अरौश दत्ता, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, गोपी कृष्णन वर्मा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन और आशीष पेंडसे समेत कई अन्य कलाकार भी अपनी-अपनी भूमिका निभाते नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ें- Aamir Khan Relationship: आमिर खान को तीसरी बार हुआ प्यार, बताया- ’18 महीने से साथ हूं मैं और गौरी









Users Today : 124

