
-
साई कॉलेज में मना दीपों का पर्व दीपावली
अम्बिकापुर। Deepotsav 2025: आस्था का उत्सव, बमों के धमाके, आतिशबाजी की लड़ियां और उन पर विद्यार्थियों का जज्बा, यह दृश्य था श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के ज्योति पर्व दीपावली का। प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ की तस्वीर के साथ श्रीराम दरबार की आरती और माल्यार्पण कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया।
इसे भी पढ़ें- Table Tennis Competition: टेबल टेनिस में साई कॉलेज ने दर्ज की खिताबी जीत
श्रीराम के अयोध्या आगमन का दृश्य और दीपोत्सव से स्वागत बहुत ही मनोरम रहा। कलाकारों ने राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी पर बेहतरीन प्रस्तुति दी।

मंच पर सजे दीपोत्सव में प्राचार्य के साथ सभी प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने आतिशबाजी की। रंग और आवाज की धमक देर तक लड़ियों में दिखी।

दीपोत्सव के दौरान प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने सभी को मिष्ठान वितरित कर ज्योति पर्व दीपावली की शुभकामना दी।

कार्यक्रम के दौरान सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें- Scouts And Guides Camp: कैडेट्स ने स्काउट्स एवं गाइड्स शिविर में सीखा जोश और जज्बा









Users Today : 131

